मुंबई: हिंदुस्तानी संगीत को दुनिया में पहचान और शोहरत दिलाने वाले संगीतकार और गायक ए.आर. रहमान आज 52 साल के हो गए हैं. 6 जनवरी 1967 को म्यूज़िक कंपोज़र आर के शेखर और करीमा बेगम के घर ए.एस. दिलीप कुमार के रूप में पैदा हुए ए.आर. रहमान आज दुनियाभर में पहचाने जाते हैं. उनके संगीत कौशल का हर कोई कायल है. ए.आर. रहमान सिर्फ बेमिसाल कंपोज़र ही नहीं, बल्कि रूहानी आवाज़ के भी मालिक हैं. उनके गाए गानों में लोग सुकून तलाश करते हैं. वो अपनी आवाज़ का जादू कई सुपरहिट गानों में दिखा चुके हैं.


ए.आर. रहमान के इस खास दिन पर हम आपको उनके पांच ऐसे गानों से रू-ब-रू करवा रहे हैं, जिन्होंने देश और दुनिया में धमाल मचा दिया और सालों बाद भी लोगों की ज़ुबां पर हैं. गाने के साथ हम इस खास दिन पर ए.आर. रहमान की पांच ऐसी बातें भी बता रहे हैं, जिनसे शायद आप अब तक वाकिफ नो हों.



6 नेशनल अवॉर्ड्स, ग्रैमी, बाफ्टा और ऑस्कर
ए.आर. रहमान हिदुंस्तानी सिनेमा के एकलौते ऐसे संगीतकार हैं, जिनके पास 6 नेशनल अवॉर्ड्स होने के साथ साथ ग्रैमी, बाफ्टा और ऑस्कर जैसा बड़ा सम्मान भी है. ए.आर. रहमान को उनके डेब्यू फिल्म ‘रोजा’ (1992) में बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. आखिरी बार उन्हें साल 2017 में फिल्म ‘मॉम’ और कात्रू वेलियिदाई (Kaatru Veliyidai) के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.



‘स्लमडॉग मिलिनियर’ के एक गाने से दुनिया में मिली पहचान
ए.आर. रहमान को साल 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनियर’ के लिए दुनियाभर के तमाम बड़े अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया. उन्हें बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटगरी में ऑस्कर मिला. बाफ्टा में उन्हें ‘स्लमडॉग मिलिनियर’ के लिए बेस्ट फिल्म म्यूज़िक के सम्मान से नवाज़ा गया. ए.आर. रहमान को ‘स्लमडॉग मिलिनियर’ के लिए ही बेस्ट साउंडट्रैक फोर अ मोशन पिक्चर और बेस्ट सॉन्ग फोर अ मोशन पिक्चर की कैटगरी में ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया.



कंप्यूटर इंजीनियर से म्यूज़िक के डायरेक्टर
ए.आर. रहमान का बचपन मुश्किल भरा रहा. जब 9 साल के थे तो पिता का साया सर से उठ गया. मुश्किल घड़ी में पिता के कीबोर्ड को बजाकर गुज़र बसर करना पड़ा. पढ़ाई में अच्छे थे. बोर्ड परीक्षा में 62 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. यही वजह थी कि ए.आर. रहमान कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते थे. लेकिन उनकी किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था. इसलिए वो भी पिता के कदमों पर चलते हुए संगीत की दुनिया में ही उतर गए.



2012 में अमरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भेजा था डिनर का न्योता
साल 2012 में ए.आर. रहमान को अमरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में डिनर का न्योता भेजा था. न्योते के साथ ओबामा ने एक क्रिसमस कार्ड भी भिजवाया था.



बेटे के साथ शेयर करते हैं अपना जन्मदिन
ये बेहद खास है कि ए.आर. रहमान और उनके बेटे अमीन एक ही दिन 6 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. अमीन का जन्म 6 जनवरी 2003 को हुआ था. ए.आर. रहमान की दो बेटियां भी है. खतीजा और रहीमा.