चेन्नई: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने शनिवार को अभिनेता आमिर खान को उनकी फिल्म 'दंगल' की चीन में सफलता के लिए बधाई दी. रहमान ने ट्वीट किया, "चीन के लोगों का एक बार फिर दिल जीतने के लिए बधाई, आमिर खान और टीम 'दंगल'."
चीन में इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई 'दंगल' के बिजनेस सूत्रों के मुताबिक फिल्म ने सिर्फ चीन में रिकॉर्ड 825 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. नीतेश तिवारी की डायरेक्शन में बनी 'दंगल' भारत में पिछले साल रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. वर्ल्डवाइड यह फिल्म 1,600 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
फिल्म में अभिनेता आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है, जो रूढ़ियों से हटकर अपनी बेटियों को कुश्ती का प्रशिक्षण देते हैं.