जब ए आर रहमान ने माइकल जैक्सन से मिलने से कर दिया था मना, साथ काम करने का सपना रह गया अधूरा
AR Rahman And Michael Jackson: ए आर रहमान ने एक बार माइकल जैक्सन से मिलने की इच्छा जताई थी. लेकिन उन्हें हफ्ते भर बाद उनकी टीम का ई-मेल मिला था. इसके बाद रहमान ने माइकल से मिलने से मना कर दिया था.
AR Rahman And Michael Jackson: बॉलीवुड के दिग्गज गायक और संगीतकार ए आर रहमान ने पूरी दुनिया में पहचान बनाई है. बॉलीवुड में कई बेहतरीन गाने दे चुके ए आर रहमान ऑस्कर जीतने वाले चुनिंदा भारतीयों में से एक है. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाया है.
57 वर्षीय ए आर रहमान किसी पहचाना के मोहताज नहीं है. दुनियाभर में उनका नाम है. लेकिन कभी उन्हें माइकल जैक्सन से मिलने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा था. हालांकि जब ए आर रहमान का माइकल जैक्सन से मिलने का मौका आया तब उन्होंने खुद माइकल जैक्सन से मिलने से मना कर दिया था. लेकिन इसके पीछे एक दिलचस्प वजह है.
माइकल जैक्सन की टीम ने 7 दिन बाद भेजा था ई-मेल
View this post on Instagram
फ्री मलेशिया टाइम्स के यूट्यूब चैनल ने ए आर रहमान का एक वीडियो अपलोड किया है. इसमें रहमान माइकल जैक्सन संग हुई यादगार मुलाकात के बारे में बता रहे हैं. लेकिन पहले उन्होंने माइकल जैक्सन से मिलने से मना कर दिया था. दरअसल जब ए आर रहमान ने माइकल से मिलने की इच्छा जताई थी. तब उनकी टीम ने इंडियन सिंगर को सात दिन बाद ई-मेल भेजा था
माइकल जैक्सन के मैनेजर से कही थी मिलने की बात
ए आर रहमान ने कहा कि, 'साल 2009 की शुरुआत में मैं लॉस एंजिलिस में था. वहां मेरी मुलाकात माइकल जैक्सन के मैनेजर से हुई थी. मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं माइकल जैक्सन से मिल सकता हूं. जवाब में उन्होंने कहा, हां, क्यों नहीं, हम ईमेल भेजेंगे. पहले हफ्ते में उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. मैं बस शांत था, मैंने सोचा कोई बात नहीं.'
माइकल से मिलने से किया मना, बोले- ऑस्कर जीतने के बाद मिलूंगा
View this post on Instagram
ए आर रहमान ने आगे बताया कि, 'उसके बाद नॉमिनेशन आ गए. मुझे ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था. इसके बाद मेरे पास ईमेल आया. उसमें लिखा गया था कि माइकल जैक्सन आपसे मिलना चाहते हैं. तब मैंने कहा, अब मैं उनसे नहीं मिलना चाहता. मैं ऑस्कर जीतता हूं तब ही उनसे मिलूंगा, वरना नहीं मिलूंगा. मुझे यकीन था कि मैं ही ऑस्कर जीतने वाला हूं.'
फिर माइकल जैक्सन ने ए आर रहमान को बुलाया था घर
ऑस्कर जीतने के बाद माइकल जैक्सन ने ए आर रहना को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया था. वे उस दिन को कभी नहीं भूलते हैं. ए आर रहमान ने आगे कहा कि, 'ऑस्कर जीतने के अगले दिन मैं उनसे मिलने गया. हम उनके लॉस एंजिलिस स्थित घर में मिले थे. मेरे ड्राइवर ने मुझे उनके घर तक छोड़ा था. शाम के करीब साढ़े 6 बजे थे, सूरज डूब रहा था और फिर किसी ने ग्लव्स पहने हुए दरवाजा खोला. मैं बहुत खुश था, क्योंकि मैंने 2 ऑस्कर जीते थे. मैं सातवें आसमान पर था. उनके साथ हुई मुलाकात अच्छी थी.' माइकल ने रहमान को उनके बच्चों से भी मिलाया था. ए आर रहना ने कहा कि मुझे उन्होंने कुछ डांस मूव्स भी दिखाए थे. यह मेरे लिए कभी न भूलने वाली याद है.
माइकल संग काम करना चाहते थे ए आर रहमान, लेकिन..'
फिल्म एथिरन (रोबोट) के डायरेक्टर शंकर के कहने पर ए आर रहमान ने उनसे इस फिल्म में गाने के लिए कहा था. माइकल जैक्सन ने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया था. लेकिन 25 जून 2009 को बुरी खबर आई कि माइकल जैक्सन अब दुनिया में नहीं है. ए आर रहमान का माइकल जैक्सन संग काम करने का सपना अधूरा रह गया.
यह भी पढ़ें: Anant Radhika Wedding: दुल्हनिया लेने बारात लेकर निकले अनंत अंबानी, इस शुभ घड़ी में राधिका संग लेंगे सात फेरे