एआर रहमान की तबीयत खराब, चेन्नई के अस्पताल में हुए एडमिट, बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट
AR Rahman Hospitalised: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सिंगर के बेटे अमीन ने उनकी तबीयत के बारे में अपडेट दिया है.

AR Rahman Hospitalised: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान, चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि गर्दन में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां उनकी ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम जैसे टेस्ट किए जा रहे हैं. हालांकि अब उनके बेटे अमीन ने पूरा मामला साफ कर दिया है
एआर रहमान को रविवार सुबह चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल ले जाया गया था.
कब तक डिस्चार्ज होंगे एआर रहमान?
एआर रहमान को सीने में दर्द या गर्दन में दर्द की खबरों के बीच उनकी प्रवक्ता का कहना है कि उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है. प्रवक्ता ने बताया कि एआर रहमान कल ही लंदन से लौटे हैं और रमजान के दौरान उन्हें एसिडिटी और डिहाइड्रेशन जैसी शिकायतें हुई थीं. इसी वजह से वो चेक-अप के लिए अस्पताल में गए थे. अब वो पूरी तरह से ठीक हैं.
बेटे अमीन ने दिया हेल्थ अपडेट
एआर रहमान के बेटे अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने लिखा- 'हमारे सभी प्यारे फैंस, परिवार और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. मेरे पिता डिहाइड्रेशन के कारण थोड़े कमजोर महसूस कर रहे थे इसलिए हमने कुछ रेगुलर टेस्ट कराए. लेकिन मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उनकी हालत ठीक है. आपके दयालु शब्द और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं. अमीन ने एआर रहमान की मेडिकल रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री लिया तबीयत का जायजा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डाक्टर्स से बात करके सिंगर का हाल जाना है. सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- जैसे ही मुझे खबर मिली कि एआर रहमान की खराब तबीयत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मैंने डॉक्टरों से बात की और उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वो ठीक हैं और जल्द ही घर वापस आ जाएंगे.'
இசைப்புயல் @arrahman அவர்கள் உடல்நலக்குறைவால் மருத்துவமனையில் அனுமதிக்கப்பட்டுள்ள செய்தியறிந்தவுடன், மருத்துவர்களைத் தொடர்புகொண்டு அவரது உடல்நலன் குறித்துக் கேட்டறிந்தேன்!
— M.K.Stalin (@mkstalin) March 16, 2025
அவர் நலமாக உள்ளதாகவும் விரைவில் வீடு திரும்புவார் என்றும் தெரிவித்தனர்! மகிழ்ச்சி!
पिछले साल हुआ था एआर रहमान का तलाक
ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने नवंबर 2024 में सायरा बानो से तलाक ले लिया था. सिंगर ने शादी के 29 साल बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए अपना डिवोर्स अनाउंस किया था. उनके तीन बच्चे रहीमा, खतीजा और अमीन हैं और तलाक के समय उनके बच्चों ने भी सभी से अपील की थी कि इस नाजुक घड़ी में लोग उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखे.
एआर रहमान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर एआर रहमान की इस साल दो फिल्में पर्दे पर आ चुकी हैं. उनकी फिल्म 'छावा' जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं, पर्दे पर राज कर रही है. इसके अलावा तमिल फिल्म 'कधलीका नेरामिल्लई' भी रिलीज हुई है. एआर रहमान के पास पाइपलाइन में मणिरत्नम की 'ठग लाइफ' है जिसमें कमल हासन लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 10 जून को रिलीज हो सकती है. इसके अलावा वे 'लाहौर 1947', 'तेरे इश्क में', 'रामायण' सीरीज, राम चरण की आरसी 16 और 'गांधी टॉक्स' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

