बेशुमार दौलत के मालिक हैं A R Rahaman, एक्स वाइफ सायरा को कितनी मिलेगी एलिमिनी?
AR Rahman- Saira Banu Divorce:ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. अब हर कोई ये जानना चाहता है कि करोड़ों की दौलत के मालिक रहमान की एक्स वाइफ को कितनी एलिमिनी मिलेगी?
AR Rahman- Saira Banu Divorce: देश के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने हाल ही में अपनी पत्नी सायरा बानो संग शादी के 29 साल बाद तलाक की अनाउंसमेंट कर सभी को हैरान कर दिया है. वहीं तलाक की घोषणा के बाद रहमान ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की थी. वहीं अब हर कोई ये जानना चाह रहा है कि बेशुमार दौलत के मालिक रहमान की पत्नी को कितना एलमिनी मिलेगी?
एआर रहमान ने पत्नी सायरा संग की तलाक की अनाउंसमेंट
एआर रहमान और सायरा बानों ने तीन दशक साथ बिताए हैं और ये तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं. ऐसे में इस जोड़ी के तलाक की अनाउंसमेंट से फैंस को झटका लगा है. मंगलवार की रात, एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने अपनी वकील वंदना शाह के जरिये एक बयान जारी कर रहमान संग अपनी 29 साल की शादी के खत्म होने की घोषणा की थी. एआर रहमान ने भी अपने एक्स हैंडल से पुष्टि की कि वह और सायरा अब साथ नहीं हैं.
कितनी मिलेगी सायरा बानो को एलिमिनी
एआर रहमान और सायरा बानो दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं और गुजारा भत्ता का नियम कुछ अलग है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम समाज में तलाक को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट है. इसके तहत मेहर की रकम तय होती है. इसको लेकर बाकायदा एक कागज बनाया जाता है और उस कागज पर दोनों पक्ष हस्ताक्षर करते हैं. शादी टूटने या तलाक की स्थिति में मेहर की यह रकम महिला को दी जाती है. ऐसे में एआर रहमान से तलाक के बाद सायरा को सिर्फ मेहर की रकम मिलेगी. हालाँकि, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया. 10 जुलाई 2024 के एक अहम फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम महिला अपने पति से गुजारा भत्ता पाने की हकदार है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सीआरपीसी की धारा 125 के आधार पर शीर्ष अदालत ने कहा कि एक मजिस्ट्रेट को पत्नी, बच्चों और यहां तक कि माता-पिता के लिए गुजारा भत्ता तय करने का अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर भी सवाल उठे. आलोचकों ने कहा कि यह फैसला मुस्लिम पर्सनल लॉ में हस्तक्षेप है. अगर इस फैसले को आधार माना जाए तो सायरा एआर रहमान से गुजारा भत्ता पाने की हकदार हैं.
अब सवाल यह है कि उसे कितना गुजारा भत्ता मिलेगा, यह मजिस्ट्रेट तय करेगा. न्यायिक मजिस्ट्रेट पति की वित्तीय स्थिति को देखते हुए गुजारा भत्ता का फैसला करता है. एआर रहमान के पास हजारों करोड़ की संपत्ति है. ऐसे में सायरा को अच्छी खासी रकम मिल सकती है.
रहमान की कितनी है नेटवर्थ
बता दें कि रहमान देश के हाईएस्ट पेड सिंगर-कंपोजर हैं. वे हर सॉन्ग के 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और उनसी नेटवर्थ 1728 करोड़ से 2000 करोड़ के आसपास है. एक घंटे की परफॉर्मेंस के लिए वे 2 करोड़ तक चार्ज करते हैं और उनके बाद देश के कई शहरों सहित लॉस एंजिलस में भी बंगला है. उनके पास महंगी गाड़ियों का भी कलेक्शन है. वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी सालाना अच्छी खासी कमाई करते हैं.