AR Rahman reaches Nagore Dargah: म्यूजिक के मैजिशियन एआर रहमान इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. संगीत के साथ-साथ एआर रहमान अपनी सादगी और शांत स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं. इतना स्टारडम मिलने के बावजूद भी वह एक सिंपल लाइफ जीना पंसद करते हैं. वहीं एक बार फिर उन्होंने  इसका उदाहरण देकर लोगों का दिल जीत लिया है. 


कुंदरी फेस्टिवल में शामिल होने के लिए ऑटो-रिक्शा ने पहुंचे ए आर रहमान
हाल ही में एआर रहमान को नागोर दरगाह पर स्पॉट किया गया, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल, कंदुरी उत्सव में भाग लेने के लिए संगीतकार एक ऑटो-रिक्शा में वहां पहुंचे. यहां पहुंचे के बाद उन्होंने नागोर दरगाह का दौरा भी किया.


फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं
इस दौरान वह मैरून कलर के कुर्ता में दिखें. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैंस को एआर रहमान का यह सादगी भरा अंदाज खूब पसंद आ रहा है. वायरल हो रही उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.


23 की उम्र में कबूला इस्लाम 
मालूम हो कि एआर रहमान मद्रास के एक हिंदू परिवार में पैदा हुए थे. उनका नाम दिलीप कुमार था. लेकिन 23 की उम्र में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया. एआर रहमान को संगीत अपने पिता आरके शेखर से विरासत में मिला. जब रहमान नौ साल के थे, तब उनके पिता का देहांत हो गया. आर्थिक हालत ठीक नहीं होने पर उन्होंने अपने परिवार के वाद्ययंत्र बेच दिए.


हासिल किए इतने सारे अवॉर्ड्स
बता दें कि एआर रहमान पहले ऐसे एशियाई हैं, जिन्हें एक ही साल में दो ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्होंने करीबी 130 से भी ज्यादा अवार्ड्स अपने नाम किया है. इतना ही नहीं, एआर रहमान को भारत सरकार की तरफ से ‘पद्म श्री’ और पद्म भूषण’ से भी नवाजा जा चुका है. 


ये भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 24: 'सालार' की सुनामी और 'डंकी' की आंधी के बीच भी जारी 'एनिमल' की दहाड़! चौथे संडे भी छापेगी इतने करोड़