A Throwback Of AR Rahman : ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बैठा छोटा और क्यूट सा बच्चा कौन है, क्या आप पहचान पाए? अगर नहीं तो कोशिश कीजिए. चलिए हम थोड़ा सा क्लू दे देते हैं जिससे आपके लिए पहचानना आसान हो जाए. ये बच्चा आज म्यूजिक इंडस्ट्री का बेताज बादशाह हैं. अपने रुहानी गानों के जरिए हमारे जहन में उतर चुके हैं. ऑस्कर अवॉर्ड विजेता हैं. क्या आप पहचान पाए? चलिए अब हम आपको इनका नाम बता ही देते हैं. तस्वीर में मौजूद है द ग्रेट म्यूजिशियन ए आर रहमान.
जी हां...ये तस्वीर 50 साल पुरानी है. जिसे ए आर रहमान (A R Rahmaan) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 50 साल पहले. तस्वीर में ए आर रहमान बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. तस्वीर को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. ए आर रहमान के बेटे आमीन ने हार्ट वाली इमोजी कमेंट की.
बता दें कुछ सप्ताह पहले ए आर रहमान ने बेटे आमीन और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. ए आर रहमान ने तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा. फैंस ने इस तस्वीर पर भी खूब प्यार लुटाया.
ये तस्वीर अभिनेत्री नयनतारा और विग्नेश के शादी पर क्लिक हुई थी. शाहरुख खान और ए आर रहमान के अलावा नयनतारा और विग्नेश के शादी पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और सूर्या जैसे दिगग्ज अभिनेता भी मौजूद थे. ए आर रहमान ने अपने इंस्टागाम पर एक और प्यारी तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ थे.
गौरतलब है कि ए आर रहमान बॉलीवुड में बतौर सिंगर, कम्पोजर और सॉन्ग राइटर के रूप में जाने जाते हैं. अपनी शानदार धुन पर एआर रहमान किसी को भी झूमने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं बात करें एआर रहमान (AR Rahman) की सफलता के बारे में तो ये दिग्गज गायक भारत के ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards) जीतने वाला सिंगर है. साल 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में जय हो गाने के लिए सुरों के सरताज एआर रहमान को ये इंटरनेशनल पुरस्कार मिला था. इसके अलावा एआर रहमान को पद्मभूषण, ग्रैमी अवॉर्ड, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्म फेयर, ग्लोब अवॉर्ड जैसे कई बड़े नामी पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. मालूम हो कि एआर रहमान मौजूदा समय में मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 के लिए म्यूजिक की तैयारियों में लगे हुए हैं.