'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा, हैशटैग वाले मामले पर दी सफाई
AR Rahman-Saira Banu Divorce: एआर रहमान और सायरा बानो के सेपरेशन की खबरें सामने आने के बाद उनकी वकील ने इसकी वजह बताई है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए वकील वंदना शाह ने कहा कि अभी तक वे मैरिड हैं.
!['वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा, हैशटैग वाले मामले पर दी सफाई Ar rahman saira banu advocate vandana shah revealed real reason behind divorce clatrifies hashtag controversy 'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा, हैशटैग वाले मामले पर दी सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/4d3b66e29f2e809f337ab32b3d79d55b1732277761205646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AR Rahman-Saira Banu Divorce: शादी के 29 साल बाद ए आर रहमान और सायरा बानू के अलग होने की खबरों से लोग हैरान है. उतना ही अजीब लोगों को तब भी लगा जब रहमान ने सायरा से अलग होने की खबर पर एक पोस्ट लिखा और उसके नीचे एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया. रहमान और सायरा के अलग होने की वजहों से लेकर तमाम विवादों पर दोनों की वकील और जानी-मानी डिवोर्स लॉयर वंदना शाह ने एबीपी न्यूज पर बात की.
वंदना शाह ने कहा कि आम लोगों की तरह ही फेमस लोगों के तलाक लेने की वजहें भी एक जैसी होती हैं. रहमान और सायरा बानो के अलग होने के फैसले की वजह पूछने पर उन्होंने प्राइवेसी का दिया हवाला. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कुछ तो ऐसा हुआ होगा जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा फैसला लिया.
'अभी तक तलाक हुआ नहीं है. वो अभी भी शादीशुदा हैं'
वंदना ने एबीपी न्यूज को बताया कि दोनों के बीच अभी तलाक नहीं हुआ है और दोनों ने अपने मतभेदों को दूर नहीं कर पाने के चलते एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने कहा- 'सबसे पहले मैं ये क्लियर कर दूं कि अभी तक तलाक हुआ नहीं है. वो अभी भी शादीशुदा हैं. हमने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी की थी कि चीजें सहीं नहीं जा रही हैं और दोनों के बीच एक ऐसा गैप आ गया है जिसे वे क्रॉस नहीं कर पा रहे. इसीलिए उनको अपनी शादी को खत्म करना है. हमने कहीं पर नहीं कहा कि तलाक हो गया है या हमने इसका प्रॉसेस शुरू कर दिया है.'
हैशटैग कंट्रोवर्सी पर दी सफाई
पत्नी सायरा बानो से अलगाव को लेकर ए आर रहमान के अपने सोशल मीडिया पोस्ट के नीचे हैशटैग #arsairabreakup का इस्तेमाल करने पर उठे सवालों पर वकील वंदना शाह पर कहा- 'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना, दूसरा ये कि ट्रोलर्स को इग्नोर करिए. रहमान ने बहुत खूबसूरत पोस्ट लिखा था. आपको कंटेंट पर ध्यान देना चाहिए.'
मोहिनी डे और रहमान के कनेक्शन की खबरों को बताया बेबुनियाद
ए आर रहमान के अलगाव के ऐलान के बाद उनके म्यूजिकल ट्रुप से जुड़ी बासिस्ट मोहिनी डे द्वारा चंद घंटे बाद ही अपने पति से अलग होने के पोस्ट के बाद दोनों को जोड़कर देखा जाने लगा है, ऐसे में वंदना ने दोनों के बीच किसी तरह के संबंध होने से भी इनकार किया और लोगों की कयासबाजी को बेबुनियाद बताया. उन्होंने दोनों पार्टीज की प्राइवेसी का ख्याल रखने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को आगरा कोर्ट से मिला नोटिस, किसानों के अपमान से जुड़े मामले में इस दिन होंगी अदालत में पेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)