झूमर के गिरने से A R Rahman के बेटे की जान पर बन आई, जैसे-तैसे किया गया रेस्क्यू
एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एआर रहमान के बेटे एआर अमीन की जान बाल बाल बच गई. जिस दौरान वह परफॉर्म कर रहे थे उसी वक्त स्टेज पर झूमर गिर गया.
एआर अमीन ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एआर रहमान के बेटे हैं. एक कॉन्सर्ट के दौरान उनके साथ बड़ा हादसा होते होते रह गया. इस दौरान उनकी जान पर बन आई थी. दरअसल जहां अमीन खड़े थे उस स्टेज के बार ही एक बड़ा सा झूमर गिर गया. रहमान के बेटे को आनन-फानन में घटनास्थल से हटाकर दूसरी जगह ले जाया गया, जिससे उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई. लेकिन अमीन घटना की भयावहता को देखकर सहमे हुए हैं.
अमीन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, "मैंने तीन दिन पहले दुर्घटना देखी थी. लेकिन अब मैं ठीक हूं. इसलिए मैं ऊपरवाले, माता-पिता और शुभचिंतकों का शुक्रगुजार हूं. मैं मंच के बीच में खड़ा होकर परफॉर्म कर रहा था, तभी क्रेन से लटके तीन झूमर सहित पूरा सामान गिर गया. शायद चीजें तब अलग होतीं. मैं अब भी अचानक हुई पूरी घटना से बाहर नहीं आ पाया हूं.''
रहमान के तीन बेटे और बेटियां खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. पेशे से संगीतकार अमीन ने 2015 में तमिल फिल्म 'ओ कादल कनमोनी' से प्लेबैक डेब्यू किया था. उसके बाद अमीन ने अलग-अलग भाषाओं में गाने गाए. अमीन ने फिल्म 'दिल बेचारा' के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आवाज में 'नेवर से गुडबाय' गाना गाया.
View this post on Instagram
बेनी दयाल के साथ भी हुआ था हादसा
कुछ दिन पहले सिंगर बेनी दयाल के साथ भी एक ऐसी ही घटना घटी थी, जब तमिलनाडु में सिंगर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे.. तभी एक ड्रोन उनके पिछले सिर के हिस्से जा टकराया. इस हादसे में बेनी दयाल का सिर और उगंलियां चोटिल हो गईं.
यह भी पढ़ें- TV के राम कपूर ने पत्नी का ऐसा वीडियो कर दिया शेयर, गुस्से से आगबबूला होकर गौतमी ने एक्टर को दे दी ये सजा