AR Rahman के लाइव कॉन्सर्ट को पुलिस ने रोका, स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से किया मना
AR Rahman Pune Concert: इंडियन सिनेमा के मशहूर सिंगर एआर रहमान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने रहमान के लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को रोक दिया है.
AR Rahman Music Concert Pune: ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी कमाल की गायकी के लिए एआर रहमान का नाम काफी जाना जाता है. इस बीच एआर रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रविवार को एआर रहमान ने महाराष्ट्र के पुणे में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट किया. लेकिन पुणे पुलिस ने बीच में आकर इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को बंद करा दिया और स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से रोक दिया है.
एआर रहमान के कॉन्सर्ट में पहुंची पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल को पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में एआर रहमान ने एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया. भारी तादाद में लोग एआर रहमान के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल हुए. अपनी जादुई आवाज से एआर रहमान मौजूद ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे थे, लेकिन तभी वहीं सूबे की पुलिस आ गई और उन्होंने एआर रहमान के इस लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को बीच में ही रुकवा दिया है.
दरअसल, खबर है कि एआर रहमान के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को परफॉर्म किए जाने के लिए रात 10 बजे के बाद की कोई परमिशन प्रशासन से नहीं ली गई थी. जिसके चलते पुलिस अधिकारी ने इस बंद करा दिया. एक पुलिस ऑफिसर ने स्टेज पर चढ़कर इशारा करते हुए एआर रहमान के इस कॉन्सर्ट को रोकने के लिए कहा. बाद में प्रोग्राम बंद हो गया और एआर रहमान बैक स्टेज चले गए.
पुलिस ने दिया ये बयान
इस मामले को लेकर पुणे पुलिस के एक अधिकारी की ओर से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है- एआर रहमान (AR Rahman) अपना आखिरी गाना गा रहे थे और गाते समय उन्हें ये पता ही नहीं चला कि रात के 10 बज चुके थे. इसलिए हमारे पुलिस अधिकारी जो कार्यक्रम स्पॉट थे, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार समय सीमा को लेकर अवगत कराया, इसके बाद सिंगर ने गाना बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें- तेलुगू के फेमस कोरियोग्राफर Chaitanya Master ने की सुसाइड, आखिरी वीडियो में कहा- 'कर्ज का बोझ नहीं सह सकता'