AR Rahman Trolled: सिंगर एआर रहमान सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को पत्नी सायरा बानो से अलग होने की जानकारी दी है. कपल ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की खबर जानकार फैंस चिंता में हैं. तलाक की अनाउंसमेंट के बाद एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने जो हैशटैग यूज किया है उसे लेकर वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं.


एआर रहमान ने अपने पोस्ट में #arrsairaabreakup हैशटैग यूज किया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की, वहीं अन्य ने हैशटैग के चूज करने पर सवाल उठाया और उन्हें इसके लिए ट्रोल किया.


एआर रहमान हुए ट्रोल
एआर रहमान के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा-इस स्थिति के लिए हैशटैग कौन बनाता है? अपने एडमिन को फायर करो, थलाइवा. एक ने लिखा- इसके बाद हैशटैग क्यों? क्या आप पागल हो गए हैं? एक यूजर ने लिखा- हम आपको तलाकशुदा जीवन की शुभकामनाएं देते हैं. और हम आपकी निजता का भी सम्मान करते हैं. 


















एआर रहमान ने लिखा था ये पोस्ट
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा था-  हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनसीन एंड होता है. टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है. फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले. हमारे दोस्तों को आपकी काइंडनेस और हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने के लिए शुक्रिया. हम मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. #arrsairaabreakup


बता दें एआर रहमान और सायरा शादी के 29 साल बाद अलग हुए हैं. इस कपल के तीन बच्चे हैं. पेरेंट्स के तलाक पर उनके बच्चों के रिएक्शन भी सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने कम उम्र में ही खो दिए थे पेरेंट्स, बोले- मेरे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं थी