रहमान ने किया हैरान करने वाला खुलासा, "हर दिन आता था सुसाइड का ख्याल"
रहमान के जीवन में एक दौर ऐसा भी आया जब उन्होंने खुदकुशी करने का मन बनाया था.
![रहमान ने किया हैरान करने वाला खुलासा, ar rehman reveals why he thought to commit suicide at the age of 25 रहमान ने किया हैरान करने वाला खुलासा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/04210939/rahman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ऑस्कर जीत चुके संगीतकार एआर रहमान की दीवानगी दुनिया भर में देखी जाती है. लेकिन रहमान के लिए ये मुकाम पाना इतना आसान नहीं रहा है. रहमान के जीवन में एक दौर ऐसा भी आया जब उन्होंने खुदकुशी करने का मन बनाया था. यह बात खुद रहमान ने कबूली है.
संगीतकार ए आर रहमान की प्रतिभा सामने आने से पहले उनके जीवन में एक समय ऐसा भी था जब वह खुद को असफल मानते थे और लगभग हर दिन खुदकुशी के बारे में सोचा करते थे. ऑस्कर विजेता संगीतकार ने कहा कि उनके करियर के शुरूआती दिनों में बुरे दौर ने उन्हें मजबूत बनाने में मदद की.
Video: ईशा अंबानी का शादी का शाही कार्ड आया सामने, खजाने की तरह है ये इंवीटेशन
रहमान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘25 साल तक, मैं खुदकुशी करने के बारे में सोचता था. हम में से ज्यादातर महसूस करते हैं कि यह अच्छा नहीं है. क्योंकि मेरे पिता का इंतकाल हो गया था तो एक तरह का खालीपन था... कई सारी चीजें हो रही थीं.’’
रहमान ने आगे कहा, ‘‘लेकिन इन सब चीजों ने मुझे और अधिक निडर बना दिया. मौत निश्चित है. जो भी चीज बनी है उसके इस्तेमाल की अंतिम तिथि निर्धारित है तो किसी चीज से क्या डरना.’’
दीपिका पादुकोण के बाद रणवीर सिंह के घर शादी की रस्में शुरू, ये रही हल्दी की तस्वीरें
संगीतकार ‘नोट्स ऑफ ए ड्रीम : द ऑथराइज्ड बॉयोग्राफी ऑफ ए आर रहमान’ में अपने मुश्किल दिनों और अन्य घटनाओं के बारे में बात की. इस किताब को कृष्ण त्रिलोक ने लिखा है. पुस्तक का विमोचन शनिवार को किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)