Arbaaz Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान आज अपना 57वां जनदिन मना रहे हैं. मशहूर एक्टर सलमान खान के भाई और गुजरे दौर के चर्चित राइटर सलीम खान के बेटे अरबाज खान का जन्म 4 अगस्त 1967 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. 


अरबाज खान ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. हालांकि वे अपने बड़े भाई सलमान खान की तरह पॉपुलर नहीं हो पाए. अरबाज खान अपनी एक्टिंग से अलग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. आइए आपको एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़े कुछ अनजाने फैक्ट्स के बारे में बताते हैं.


ये है पूरा नाम, 'दरार' से किया डेब्यू






अरबाज खान का का पूरा नाम अरबाज सलीम अब्दुल राशिद खान हैं. अरबाज ने बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा की फिल्मों में भी काम किया है. उनका हिंदी सिनेमा में डेब्यू साल 1996 में हुआ था. तब एक्टर की फिल्म 'दरार' रिलीज हुई थी. अपने करियर में अरबाज ने ढेरों फिल्मों में काम किया. हालांकि स्टार नहीं बन पाए. बाद में उन्होंने फिल्में भी प्रोड्यूस की. वे दबंग जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज के प्रोड्यूसर रहे हैं.


मलाइका से की थी पहली शादी


अरबाज खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. अरबाज दो शादी कर चुके हैं. उनकी पहली शादी मशहूर अदाकारा मलाइका अरोरा से हुई थी. दोनों साल 1993 में पहली बार मिले थे. पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने साल 1998 में शादी कर ली थी.


19 साल बाद ले लिया था तलाक


शादी के बाद अरबाज खान और मलाइका अरोरा एक बेटे अरहान खान के पैरेंट्स बने थे. दोनों का बेटा काफी बड़ा हो चुका है. हालांकि अरबाज और मलाइका ने अपनी 19 साल पुरानी शादी साल 2017 में तोड़ ली थी. दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.


शूरा खान से की दूसरी शादी






मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज ने मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को लंबे समय तक डेट किया था. हालांकि बाद में दोनों की राहें लग हो गई थीं. इसके बाद अरबाज की लाइफ में आईं शूरा खान. शूरा खान और अरबाज ने साल 2023 में निकाह किया था.


500 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं अरबाज खान


चाहे एक्टिंग में अरबाज अपना सिक्का न चला पाए हो लेकिन नेटवर्थ के मामले में वे कई मशहूर सेलेब्स को पीछे छोड़ते हैं. GQ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये है. फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. 


यह भी पढ़ें: Kajol Networth: करोड़ों की मालकिन हैं ‘सिंघम’ की पत्नी काजोल, फिल्मों के अलावा जानिए कहां से करती हैं मोटी कमाई