नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद से ही अरबाज खान की लव लाइफ सुर्खियों में बनी हुई है. माना जा रहा है कि जियोर्जिया एंड्रियानी के साथ अरबाज खान काफी सीरीयस रिलेशनशिप में हैं. जियोर्जिया के साथ अरबाज कई बार पब्लिक प्लेस में भी साथ घूमते स्पॉट हो चुके हैं. वहीं अब जियोर्जिया ने सोशल मीडिया के जरिए खुद अपने खूबसूरत रिश्ते का एक सबूत पेश किया है. हाल ही में अरबाज खान ने अपना 51 वां जन्मदिन मनाया.


VIDEO: सड़क पर फैंस की ऐसी हरकत से बिपाशा को आया गुस्सा बोलीं, चिल्ला दूंगी दूर रहो...


अरबाज को बर्थडे विश करने के लिए जियोर्जिया ने सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. अपने 'रॉकस्टार' के या दिन स्पेशल बनाने के लिए जियोर्जिया ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. अरबाज के साथ खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए जियोर्जिया ने कैप्शन में लिखा, "ये तुम्हारा दिन है. हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार."


Video: रास्ता बताकर गायब हुई महिला पर ऐश्वर्या राय को आया गुस्सा





इसके साथ जियोर्जिया ने #happybirthday #happybdayboy जैसे हैशटैग का इस्तेमास करते हुए उन्होंने इस पोस्ट में अरबाज खान को टैग भी किया. इतना ही नहीं इसके साथ जियोर्जिया ने अपनी पोस्ट में लव वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.


सगाई के बाद सिंगापुर में निक संग उनके कॉन्सर्ट में नज़र आईं प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो और तस्वीरें


इसके साथ ही जियोर्जिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी अरबाज के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी साझा की हैं. सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस इन्हें अलग-अलग फैन पेज से शेयर करते नहीं थक रहे हैं.



तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस बर्थडे सेलिब्रेशन में सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी नजर आ रही हैं.



बता दें कि अरबाज के बर्थडे में मलाइका अरोड़ा बेटे के साथ शामिल हुई थी. उनकी एक खास तस्वीर अमृता अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अरबाज को जन्मदिन की बधाई दी हैं.