Arbaaz Khan Birthday: 'दबंग' बन अरबाज ने दिखाया था अपना नया रूप, जानें मलाइका संग रिश्ते में क्यों आई थी 'दरार'
Arbaaz Khan: कहने को वह सुपरस्टार के भाई हैं, लेकिन कामयाबी के मामले में उनकी तरह लकी नहीं रहे. बात हो रही है अरबाज खान की, जिनका आज बर्थडे है.
Arbaaz Khan Unknown Facts: 4 अगस्त 1967 के दिन महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे अरबाज खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बात अदाकारी की हो तो उन्होंने अपने इस हुनर का जादू कई फिल्मों में दिखाया, लेकिन उस तरह कामयाबी हासिल नहीं कर पाए, जिसके वह तलबगार थे. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अरबाज खान की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसा रहा अरबाज खान का करियर
सलीम खान के साहबजादे और सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारों में से एक हैं. हालांकि, वह एक्टिंग के मामले में सलमान खान जितनी शोहरत हासिल नहीं कर पाए, लेकिन कई फिल्मों में बेहतरीन सपोर्टिंग रोल निभाकर उन्होंने अच्छा-खासा नाम जरूर कमाया है. बता दें कि अरबाज खान ने दरार फिल्म से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था, लेकिन उनकी अदाकारी को प्यार किया तो डरना क्या फिल्म में पसंद किया गया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड भी मिला था.
दबंग से दिखाया नया रूप
अरबाज खान को एक्टिंग की दुनिया में मनचाही कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने प्रॉडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा. दबंग फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. दरअसल, इस फिल्म में सलमान खान के छोटे भाई मक्खन चंद पांडे का किरदार निभाने के साथ-साथ उन्होंने इस फिल्म को प्रॉड्यूस भी किया था. इसके बाद अरबाज ने अपना प्रॉडक्शन हाउस अरबाज खान प्रॉडक्शन खोला, जिसके बैनर तले दबंग 2 का निर्माण किया गया.
टीवी की दुनिया में भी कमाया नाम
बता दें कि अरबाज टीवी की दुनिया में भी नाम कमा चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने लाफ्टर शो कॉमेडी सर्कस में जज की कुर्सी संभाली तो पावर कपल शो में मलाइका के साथ नजर आए थे. इसके अलावा वह अपने शो पिंच को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं. इस शो के दोनों सीजन की काफी तारीफ हुई थी.
मलाइका संग रिश्ते में क्यों पड़ी दरार?
अरबाज अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अरबाज खान ने 12 दिसंबर 1988 के दिन मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. दरअसल, कॉफी के एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. मलाइका को अरबाज इस कदर भा गए कि उन्होंने खुद ही अरबाज को प्रपोज कर दिया था. इंडस्ट्री में दोनों की मोहब्बत की मिसाल दी जाती थी, लेकिन शादी के 19 साल बाद 2017 में उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. दोनों का रिश्ता टूटने की वजह आज तक सामने नहीं आ पाई है.