Arbaaz Khan News: अरबाज खान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए एक अर्सा हो गया है. एक्टर टर्न डायरेक्टर ने हाल ही में खुलासा किया था कि एक टाइम ऐसा भी था जब वे किसी और के नाम से पहचाना जाना पसंद नहीं करते थे. फिर चाहे वह सलीम खान हों या सलमान खान हों या फिर मलाइका अरोड़ा. अरबाज ने आगे ये भी खुलासा किया कि कैसे बाद में उनका नजरिया बदल गया.
सलमान का भाई बुलाना नहीं था पसंद
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज खान ने उस दौरान की बात की जब वह अपनी लाइफ में मौजूद लोगों के नाम से फेमस नहीं होना चाहते थे. उन्होंने खुलासा किया, "एक समय था जब मैं इसके बारे में थोड़ा कॉन्शियस और परेशान था. अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो यह बिना किसी वजह के आया लगता है और इसका कोई मतलब भी नहीं था. जब मुझे सलीम खान के बेटे, सलमान खान के भाई, या शायद एक समय मलाइका अरोड़ा के पति कहकर बुलाया जाता था तो ये मुझे काफी परेशान करता था.”
कैसे बदला नजरिया
अरबाज का नजरिया कैसे बदल गया? इस पर वह कहते हैं, "आज, सब कुछ इतना क्षणिक है. मेरा मतलब है, सफलता कुछ पलों की ही है. आप अपनी सफलता पर जी भी नहीं सकते, अगर यह आसान होता, तो मुझे काम करने की जरूरत नहीं होती. मैंने एक एक्टर के रूप में वास्तव में कुछ अच्छी फिल्में की थीं, मैंने दबंग की थी. तो अगर ऐसा है, तो मुझे अभी रिटायर हो जाना चाहिए था? यह इस तरह से काम नहीं करता है. आप हर समय अपनी सफलता पर सवार नहीं रह सकते. आप अपनी सफलता को भूल जाओ, तुम्हें अपनी फेलियर को भी भूलना होगा. तुम्हें बस इसे एक तरफ कर देना है. तुम्हें बस चलते रहना है."
अरबाज खान वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अरबाज खान हाल ही में वेब सीरीज 'तनाव' में नजर आए थे. सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण के डायरेक्शन में बनी सीरीज पॉपुलर इज़राइली शो, ‘फौदा; का हिंदी रीमेक है. वह एक आतंकवाद विरोधी इकाई के एक कमांडर की भूमिका प्ले कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-'सांवले रंग की वजह से हुआ हूं अपमानित', बायोपिक को लेकर मिथुन चक्रवर्ती का छलका दर्द