अभिनेता-फिल्म निर्माता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता दो साल पहले टूट गया था. दोनों ने आपसी रजामंदी से कोर्ट में एक दूसरे के रिश्ते से अलग होने का फैसला किया था. उस वक्त दोनों के अलावाग ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.


अब एक बार फिर अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा के साथ अपनी दूरियों पर बयान दिया है. मलाइका अरोड़ा के साथ अपने तलाक और अपने बेटे की कस्टडी के बारे में अरबाज ने एक न्यूज़ पोर्टल को इंटरव्यू दिया है. अरबाज ने मलाइका के साथ रिश्ते के अलगाव को कठिन लेकिन जायज कदम बताया.


एक न्यूज़ वेबसाइट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने कहा कि उन्हें याद कि जिस दौरान वे अलग हो रहे थे उस वक्त उनके बेटे 12 साल के थे. छोटी उम्र में बेटे को किस हद मां की जरूरत है इस बारे में सोचते हुए उन्होंने अपने बेटे को मलाइका के पास ही रहने दिया और इसे लेकर कोई और विवाद नहीं खड़ा किया.


अरबाज ने अपने बेटे को लेकर कहा, "मैं हमेशा उसके साथ हूं. मेरा बेटा मलाइका की कस्टडी है और कस्टडी के लिए मैं कभी नहीं लड़ना चाहता क्योंकि मुझे लगा कि जब बच्चा छोटा होगा, तो उसे अपनी मां की जरूरत होगी. अब वह जल्द 18 साल का हो जाएगा, अब ये उसे डिसाइड करना है कि वह किसके साथ रहना चाहता है."


मलाइका फिलहाल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, और उनकी शादी की अटकलें हर समय सुर्खियों में बनी रहती हैं.


यहां पढ़ें



सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- 'दबंग 3' की कमाई से ज्यादा अहम नागरिकता संशोधन कानून-विरोधी मुहिम


बॉयफ्रेंड अरबाज़ खान के बेटे को लेकर जॉर्जिया ने कहा- अरहान बिल्कुल सलमान की कॉपी है