Arbaaz Khan Malaika Arora Divorce: अरबाज खान (Arbaaz Khan) ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहे हैं. अरबाज का सबसे लंबा रिश्ता मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ रहा. दोनों 19 साल तक शादी के बंधन में बंधे रहे लेकिन फिर इनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने 2017 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया.


तलाक के बाद केवल मलाइका ही नहीं बल्कि अरबाज को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, जिस पर एक इंटरव्यू में अरबाज ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. अरबाज ने कहा था, अपनी पर्सनल लाइफ में मैं काफी उतार-चढ़ावों से होकर गुजरा हूं और उनसे पार भी पा चुका हूं. इसलिए मुझे जो फील करना था वो मैं कर चुका हूं. हम में से कोई परफेक्ट जिंदगी नहीं जीता है. हम सब गिरते हैं और फिर उठते हैं. हम सब गलतियां करते हैं. ट्रोलिंग तो आमिर खान की भी हो चुकी है जब उन्होंने किरण राव से तलाक लिया था.




अरबाज बोले- फैन्स और फॉलोवर्स सेलिब्रिटी कपल्स को हमेशा साथ ही देखना चाहते हैं लेकिन कई बार ऐसा संभव नहीं होता. कई बार रास्ते अलग करने पड़ते हैं ताकि आप बतौर इंसान आगे बढ़ सकें, ताकि आप लाइफ में खुश रह सकें. हम सेलिब्रिटी कपल्स कई बार अलग हो जाते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम लोग बुरे इंसान हैं. बस हमें ये एहसास हो जाता है कि हम अपने रिश्ते को और आगे नहीं ले जा पाएंगे. इसलिए राहें जुदा हो जाती हैं.


Malaika Arora-Arbaaz Khan Divorce: मलाइका से तलाक से पहले अरबाज़ ने कहा था, 'मैंने कभी उनपर कोई रोक-टोक नहीं लगाया'




आपको बता दें कि मलाइका से तलाक के बाद अरबाज अब मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं और उनके साथ लिव इन में रहते हैं. वहीं, मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. 


19 साल तक टिकी शादी में कभी इतने खुश हुआ करते थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, ये तस्वीरें देती हैं गवाही!