Malaika Arbaz Love Story: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की जोड़ी एक समय में बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक हुआ करती थी. दोनों कपल गोल्स देते हुए भी नजर आते थे. फैन्स को बड़ा झटका लगा जब दोनों ने अपने सेपरेशन का ऐलान किया. मलाइका और अरबाज भले ही अब साथ न हों, लेकिन इनकी लव स्टोरी को आज भी लोग याद करते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि दोनों की प्रेम कहानी बेहद रोमांटिक रही है. सालों पहले दोनों जब साजिद खान के शो 'साजिद सुपरस्टार्स' में पहुंचे थे तो कपल ने अपनी लव लाइफ के बारे में कई खुलासे किए थे. शो में मलाइका-अरबाज एक-दूसरे को टीज हुए भी नजर आए थे. 


कॉफी के विज्ञापन से बढ़ी नजदीकी
इस शो में अरबाज ने बात करते हुए बताया कि उनकी मलाइका से पहली मुलाकात एक कॉफी ऐड के दौरान हुई थी. इस विज्ञापन में दोनों के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री दिखाई गई थी, जिसे लेकर खूब बवाल भी हुआ था. इसके बाद साजिद इस कंट्रोवर्शल ऐड को भी दिखाते हैं. ऐड खत्म होने पर मलाइका और अरबाज हंसने लगते हैं. अरबाज कहते हैं, "अगर आप देखें तो इस ऐड ने उस वक्त बहुत ज्यादा कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी थी". साजिद कहते हैं कि, "अरबाज ने उस समय कहा था मैं इस लड़की से मिला, जो बहुत हॉट है. तुम देखना मैं इसे पटाऊंगा और शादी भी करूंगा". 



किसे पहले हुआ प्यार 
इसके बाद साजिद पूछते हैं कि दोनों में से किसे पहले प्यार हुआ? जिस पर मलाइका कहती हैं, "हम दोनों को. यह म्यूच्यूअल था. लेकिन मैंने पहले अरबाज को प्रपोज किया था. मैंने कहा था कि सुनो चलो शादी करते हैं, अरबाज ने नहीं कहा था". साजिद यह भी बताते हैं कि अरबाज ने अपनी शादी पर गाना भी गाया था. साजिद ने मलाइका से पूछा कि बेटे को जन्म देने के बाद आप ग्लैमर इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं, लेकिन चार महीने बाद जब वापस आईं तो एकदम पहले की तरह फिट. आपने ये कैसे किया? इस पर मलाइका ने कहा कि वे फिटनेस में हैं और अगर कुछ ठान लेती हैं तो करके रहती हैं. इसमें उन्हें अरबाज का भी पूरा सपोर्ट मिला. मलाइका ने इस दौरान माना था कि अगर वे सात जन्म भी लेतीं तो उन्हें अरबाज जैसा पति नहीं मिलता.


ये भी पढ़ें: 


‘प्यार का पंचनामा 2’ Sonnalli Seygall कई सालों से बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड को कर रही हैं डेट, एक्ट्रेस ने इस वजह से छिपाया रिलेशनशिप