अरबाज खान ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ किया नवरात्रि सेलिब्रेशन, बेहद खास हैं ये तस्वीरें
अभिनेता अरबाज खान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ऐंड्रियानी के साथ गुजरात में नवरात्रि सेलिब्रेशन करते दिखे. इस दौरान पहली बार अरबाज ने जियॉर्जिया के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की हैं.
नई दिल्ली: बी टाउन में नवरात्रि और दशहरा काफी जश्न के साथ मनाया गया. ऐसे में एक्टर और प्रड्यूसर अरबाज खान ने ये सेलिब्रेशन अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ऐंड्रियानी के साथ किया. अरबाज और जियॉर्जिया की नवरात्रि सेलिब्रेशन की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया खूब पसंद की जा रही हैं और आते ही वायरल हो गई हैं. बता दें कि अरबाज और जॉर्जिया ने कुछ तस्वीरें खुद सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
In Pics: ब्लैक हॉट अवतार में इवेंट में पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
दिलचस्प बात ये है कि अरबाज ने पहली बार जॉर्जिया के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर की है. दोनों ने गुजरात के गांधीधाम में अपने फैंस और भक्तों के साथ ये सेलिब्रेशन किया. इस दौरान दोनों ही ट्रेडिशल लुक में दिखाई दे रहे थे.
हॉट अंदाज में जिम के बाहर स्पॉट हुईं पूर्व मिस इंडिया सोनल चौहन, यहां देखिए खूबसूरत तस्वीरें
अरबाज खान सफेद कुर्ता पजामा और ब्लैक जैकेट में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे तो वहीं जॉर्जिया लैवेंडर कलर के लहंगे में अरबाज के साथ काफी अच्छी लग रही थीं. दोनों ही इस दौरान एक दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे थे.
In Pics: दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी, भंडारे में सबको खिलाया खाना
इससे पहले ये दोनों गणेश चतुर्थी और ईद पर भी साथ ही दिखाई दिए थे. आपको बता दें कि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान का नाम जॉर्जिया के साथ ही जोड़ा गया है.
View this post on InstagramSelfie time with #arbaazkhan and #georgiaandriani at Navratri celebrations @manav.manglani
अक्सर ही दोनों को लंच, डिनर, साथ घूमते, क्वालिटी टाइम स्पेंड करते, सेलिब्रेशन करते देखा जाता है. रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ये दोनों अपने रिलेशन को ऑफिशियल करते हुए शादी भी करने वाले हैं.
दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचीं काजोल ने सबको दी आरती, बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखीं
अरबाज और जियॉर्जिया की उम्र में 22 साल का अंतर है. जियॉर्जिया अरबाज से काफी छोटी हैं लेकिन दोनों के ही फैंस को ये जोड़ी काफी पसंद है.
View this post on Instagram#arbaazkhan in love ???????? again #giorgiaandriani at gandhidham last night