Arbaaz Khan On Nepotism: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी एक्टर हैं. हालांकि अरबाज और सोहले अपने बड़े भाई सलमान जितनी सफलता हासिल नहीं कर पाए. वहीं अरबाज खान ने  हाल ही में बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के बारे में बात की. उन्होंने ये भी जिक्र किया कि फैमिली कनेक्शन शुरुआत में मदद कर सकते हैं, लेकिन वे इंडस्ट्री में लॉन्गटाइम सक्सेस की गारंटी नहीं हो सकते हैं.


फैमिली कनेक्शन नहीं हैं काम मिलने की गारंटी
अपने छोटे भाई सोहेल खान के साथ टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट पर, अरबाज ने कईं चौंकाने वाले खुलासे किए. इस दौरान अरबाज ने कहा, “कुछ दरवाजे जरूर खुलते हैं अगर आपके पिता किसी प्रोफेशन में हैं, जैसा कि किसी भी फील्ड में होता है. अगर आपके पिता डॉक्टर या वकील हैं, तो आपको उन प्रोफेशनंस में अन्य लोगों के मुकाबले ज्यादा एक्सेस मिलेगी. इसी तरह, अभिनेता के रूप में, अगर हम इंडस्ट्री से किसी से मिलना चाहते थे, तो यह हमारे लिए पॉसिबल था. किसी से मिलना आसान हो जाता है पर उसकी वजह से काम मिलना वो जरूरी नहीं है.


सलमान खान जितने सक्सेसफुल नहीं हैं अरबाज और सोहेल
अरबाज ने आगे कहा कि इससे किसी को शुरुआत तो मिल सकती है, लेकिन यह लंबा करियर सुनिश्चित नहीं करेगा. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके भाई सोहेल और वह सलमान जितने सफल नहीं हो सकते, लेकिन वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा “ये आपको ब्रेक दे सकता है लेकिन आपका करियर नहीं बनाएगा, करियर 25 साल तक चलता है. इस मामले में सोहेल और मैं अन्य सुपरस्टार या हमारे भाई सलमान खान जितने सफल नहीं हो सकते, लेकिन हम अभी भी यहां हैं. हम काम कर रहे हैं और दूसरे कामों में बिजी हैं.' कोई किसी के ऊपर उपकार या फेवर नहीं करता है.


 यह कहना सही नहीं होगा कि अगर कोई एक्टर सफल है, तो ये उनके कनेक्शन या भाई-भतीजावाद के कारण है. यहां तक ​​कि एक सुपरस्टार भी ऐसे दौर से गुजरता है जहां उनकी 10 फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करें. फिर वे आपका फेवर या हेल्प कैसे कर सकते हैं? उन्होंने कहा, कुछ समय बाद हर कोई अपने आप में होता है.


अरबाज-सोहेल वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहेल और अरबाज हाल ही में सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हर संडे कंटेस्टेंट को रोस्ट करते हुए नजर आए थे. इन सबके बीच सोहेल ने ये भी खुलासा कि 


यह भी पढ़ें: 'रामायण' में रणबीर कपूर को 'राम' का किरदार मिलने पर अरुण गोविल ने किया रिएक्ट, बोले- 'वो संस्कारी बच्चा है...'