(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: 19 को इजहारे इश्क..फिर 24 को निकाह, चंद दिनों में ही सात जन्म के रिश्ते में बंध गए शूरा-अरबाज, देखें वीडियो
Arbaaz-Sshura Viral Video: एक्टर अरबाज खान की दूसरी वाइफ शूरा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अरबाज खान उनको घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Arbaaz Khan-Sshura Khan Video: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Sshura Khan) संग निकाह कर सबको चौंका दिया था. अब कपल अपने हनीमून और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विदेश रवाना हो चुका है. इसी बीच शूरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. जिसमें अरबाज उन्हें प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं.
शूरा खान को घुटनों पर बैठकर अऱबाज ने किया था प्रपोज
शूरा खान यूं तो सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. जिसमें अरबाज खान उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिखे. वीडियो में दिख रहा है कि अरबाज शूरा खान को एक बड़ा सा गुलदस्ता देते हुए शादी के लिए प्रपोज किया था.
View this post on Instagram
वीडियो को शेयर कर शूरा ने कैप्शन में लिखी ये बात
शूरा खान ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘19 तारीख को हां कहने से लेकर 24 दिसंबर को शादी करने तक...ये काफी जल्दी था..’ वीडियो में शूरा ने अरबाज को भी टैग किया है. दोनों की ये वीडियो अब फैंस और बी-टाउन के सेलेब्स बहुत पसंद कर रहे हैं. साथ ही वीडियो पर कमेंट कर कपल को नई जिंदगी के लिए बधाई भी दे रहे हैं.
24 दिसंबर को अरबाज-शूरा ने किया था निकाह
बता दें कि अरबाज खान ने शूरा खान संग 24 दिसंबर को निकाह किया था. दोनों की ग्रैंड वेडिंग अरबाज की बहन अर्पिता खान के मुंबई वाले बंगले पर हुआ था. बता दें की शूरा खान एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. जो रवीना टंडन संग काम कर चुकी हैं. अऱबाज और शूरा के निकाह होने की खबर सबसे पहले रवीना ने ही एक वीडियो शेयर कर दी थी.
ये भी पढ़ें-