Bollywood Actors Who Became Successful Directors: मायानगरी में जब कोई शख्स सपने की पोटली बांधे आता है तो उसका पहला सपना होता है कि उसका नाम बॉलीवुड (Bollywood) के गिने चुने सितारों की लिस्ट में शामिल हो. लेकिन ये सपना हर किसी का पूरा नहीं होता. बॉलीवुड गलियारों की चमक हर किसी की किस्मत में नहीं होती. बॉलीवुड में कई स्टार्स आए और गए लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी रहे जो फिल्मों में तो फ्लॉप एक्टर साबित हुए, लेकिन जब अपना इंटरस्ट इन्होंने एक्टिंग से हटाकर डायरेक्शन में आजमाया तो इनकी किस्मत चमक उठी. इस लिस्ट में देखिए वो स्टार जो एक्टिंग छोड़ कर डायरेक्टर (Director) की कुर्सी पर बैठ गए और फिल्मों की कमांड अपने हाथों में ले ली.


अरबाज खान (Arbaaz Khan)
सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. अरबाज खान भी भाई की तरह एक बड़ा सुपरस्टार बनना चाहते थे लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था. भाई जैसी शोहरत अरबाज की लकीरों में नहीं छपी थी. लेकिन अरबाज ने डायरेक्शन में हाथ आजमाया और आपके चुलबुल पांडे को आप तक पहुंचाया. अरबाज  दबंग 2 (Dabang 2) जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.




जुगल हंसराज (Jugal Hansraj)
एक फिल्म से रातों रात स्टार बने जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) का आगाज़ तो धमाकेदार रहा, लेकिन उनकी किस्मत में शोहरत के पन्ने बेहद कम थे, गुजरते वक्त के साथ जुगल फिल्म इंडस्ट्री में गुमनाम हो गए लेकिन इसी बीच उन्होंने डायरेक्टर बनने की ठानी. जुगल साइड रोमियो और प्यार इंपोसिबल (Pyaar Impossible) जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.




 


राकेश रोशन (Rakesh Roshan)
फ्लॉप हीरो की लिस्ट में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पिता राकेश रोशन का नाम भी शामिल है. जब फिल्मों में राकेश का सिक्का नहीं चमका तो उन्होंने डायरेक्टर की कुर्सी संभाल ली. और आज उन्हें टॉप बॉलीवुड डायरेक्टर की लिस्ट में शुमार किया जाता है.




कुणाल खेमू (Kunal Khemu)
फिल्मों में कुणाल खेमू को साइड एक्टर के तौर पर ही जाना जाता है. इसलिए कुणाल ने भी डायरेक्शन में उतरने का फैसला किया. वो इन दिनों प्रतीक गांधी को लेकर एक कॉमेडी फिल्म को डायरेक्ट कर रहें हैं.