सालों साथ रहकर अलग हुआ था ये कपल, अब मलाइका अरोड़ा ने किया एक्स हस्बैंड पर तंज, Arbaaz Khan ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट
Arbaaz Reacts Malaika Arora Comment: पति को लेकर दी गई मलाइका अरोड़ा की टिप्पणी पर अब अरबाज खान ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि वह मलाइका का हक है.
![सालों साथ रहकर अलग हुआ था ये कपल, अब मलाइका अरोड़ा ने किया एक्स हस्बैंड पर तंज, Arbaaz Khan ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट arbaaz khan reaction on malaika arora comment says indecisive nothing to take seriously in podcast dumb biryani सालों साथ रहकर अलग हुआ था ये कपल, अब मलाइका अरोड़ा ने किया एक्स हस्बैंड पर तंज, Arbaaz Khan ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/a7ec0f1dbbc1466e7a47f066e5b907fa1714125341819920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arbaaz Reacts Malaika Arora Comment: अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा भले ही काफी लंबे रिश्ते के बाद अलग हो गए हों, लेकिन दोनों आज भी उतनी ही ग्रेसफुली मिलते हैं. दोनों अपने बेटे के साथ भी अक्सर सार्वजनिक तौर पर नजर आ जाते हैं. वैसे तो मलाइका और अरबाज पब्लिकली एक-दूसरे के बारे में बात करने से कतराते हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस अपने बेटे के पॉडकास्ट शो डंब बिरयानी में आई थीं. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. मलाइका ने इस दौरान अपने एक्स हस्बेंड अरबाज खान पर भी कमेंट्स किए थे. वहीं अब अरबाज ने मलाइका की टिप्पणी का जवाब दिया है.
'मुझे कोई विवाद नहीं करना'
अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी के दो एपिसोड आ चुके हैं. पहले एपिसोड में अरबाज अपने भाई सोहेल खान के साथ आए थे, वहीं दूसरे एपिसोड में मलाइका अरोड़ा आईं थीं. इस दौरान मलाइका ने कहा था, 'वह जल्दी फैसले ले पाने में असमर्थ हैं'. इस कमेंट के बारे में अरबाज ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पढ़ा है और मलाइका को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है. उन्होंने यह भी कहा कि वह चैट दिलचस्प थी और वह किसी बात पर विवाद नहीं करना चाहते हैं.
View this post on Instagram
सीरियस होने की बात नहीं
जूम एंटरटेनमेंट से बातचीत के दौरान अरबाज खान ने कहा, 'देखिए यह एक मां और उसके बेटे के बीच की बात है. यह उनकी राय थी और मुझे ऐसा लगता है कि उनको अपनी बात रखने का पूरा हक है. हां उनको लगता होगा कि मैं कुछ पहलुओं पर निर्णय लेने में असमर्थ हूं'. अरबाज ने कहा, 'मैंने उस इंटरव्यू को पढ़ा है, उसने यह भी कहा कि मेरे विचार बहुत स्पष्ट होते हैं, तो मैं इसे मानता हूं, लेकिन इसमें बहुत ज्यादा सोचने और सीरियस होने वाली कोई बात नहीं है.'
मलाइका ने दिए अरहान के सवालों के जवाब
बता दें कि डंब बिरयानी के सेशन में अरहान ने मलाइका से कई सवाल किए थे. जिनमें से एक था, अरबाज के बारे में वो बातें, जो कि मलाइका को पसंद और नापसंद थीं. इसके जवाब में मलाइका ने कहा, 'तुम्हारा बिहेवियर बिल्कुल उनके जैसा है. हालांकि यह बहुत अट्रैक्टिव नहीं है. तुम भी उनकी तरह फैसले नहीं ले पाते हो जो कि मुझे नहीं पसंद है. जिसमें आप यह तय नहीं कर सकते कि आपको शर्ट का रंग कौन सा पसंद है, आप कौन सा खाना खाना चाहते हैं'.
अरबाज-मलाइका की निजी जिंदगी
अरबाज-मलाइका की बात करें तो दोनों ने 1998 में शादी की थी और दोनों का 2016 में तलाक हो गया था. 2017 में दोनों आधिकारिक तौर से अलग हो गए थे. मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं, वहीं अरबाज खान ने शूरा खान के साथ दूसरी शादी कर ली है. दोनों ने दिसंबर 2023 में अर्पिता खान के घर शादी की थी.
यह भी पढ़ें: 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें', किरण राव की 'लापता लेडीज़' OTT पर हुई रिलीज, जानें- कब और कहां देखें ये फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)