Arbaaz Khan On Step Mother Helen: सलमान खान के पिता सलीम खान और जावेद अख्तर इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री 'एंग्री यंग मैन' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसमें सलीम और जावेद दोनों की जर्नी दिखाई गई है. इसमें सलीम खान अपनी दूसरी वाइफ और एक्ट्रेस हेलन को लेकर भी चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. 


डॉक्यूमेंट्री एंग्री यंग मैन के जरिए लोगों को सलीम खान और जावेद अख्तर के बारे में और करीब से जानने का मौका मिल रहा है. दोनों की ये डॉक्यूमेंट्री 20 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसके तीसरे एपिसोड में सलीम और हेलन का रिश्ता एवं खान परिवार द्वारा हेलन को एक्स्पेट करने के बारे में बताया गया है.


हेलन ने याद की सलीम संग पहली मुलाकात


बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खा ने दो शादी की है. उनकी पहली शादी सलमा खान से हुई थी. जबकि सलीम ने दूसरी शादी हेलन से की. सलीम संग हेलन ने अपनी पहली मुलाकात के किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि, 'हम फिल्म काबली खान (1963) की शूटिंग कर रहे थे. वह विलेन थे और मैं एक्ट्रेस थीं. मैं सलीम साहब की विलेन के रूप में कल्पना नहीं कर सकती. उस फिल्म के सेट पर हमने कभी एक-दूसरे से बात नहीं की. मैं उनसे पहली बार वास्तव में डॉन के दौरान मिली थी. बता दें कि अमिताभ बच्चन स्टारर डॉन साल 1978 में रिलीज हुई थी.


साथ में ड्रिंक करते थे सलीम-हेलन


हेलन संग अपनी रिश्ते के बारे में बताते हुए सलीम खान ने कहा कि, 'डॉन फिल्म के दौरान दिन की शूटिंग के बाद, हेलन आती थी, और हम साथ में ड्रिंक करते थे, और फिर वह चली जाती थी.' सलीम से हेलन संग अफेयर को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि, 'प्यार तो आपने अगर किया होगा तो पता लगेगा.'


सलीम ने आगे बताया कि, उन्होंने अपने सभी बच्चों को बैठाकर उन्हें अपने और हेलन के रिश्ते के बारे में जानकारी दी थी. सलीम ने कहा कि, 'मैंने सभी बच्चों को बैठाया और उनसे इस पर चर्चा की. मैंने उनसे कहा, 'आप इसे अभी नहीं समझ पाएंगे, लेकिन जब आप बड़े होंगे तो इसे समझ जाएंगे. मैं हेलन आंटी से प्यार करता हूं, और मैं जानता हूं कि आप उनसे उतना प्यार नहीं कर सकते जितना आप अपनी मां से करते हैं, लेकिन मैं उनके लिए भी वही रिस्पेक्ट चाहता हूं.'


सौतेली मां संग कैसा है सलमान-अरबाज का रिश्ता


अरबाज खान ने अपने, सलमान और अन्य भाई बहनों के सौतेली मां संग रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा कि, 'मेरी मां ने कभी भी हमें अपने पिता के खिलाफ कुछ भी सोचने या कहने के लिए प्रभावित नहीं किया. उनकी अपनी परेशानियां थीं, लेकिन मां ने हमें कभी ये सोचने पर मजबूर नहीं किया कि, 'तुम्हारे पिता ऐसे हैं,' या, 'वह यही कर रहा है.' कभी नहीं.'


यह भी पढ़ें: Bhumika Chawla Birthday: टीवी में किया काम, सलमान संग धमाकेदार डेब्यू, अब इतने करोड़ की मालकिन हैं भूमिका चावला