Salman Khan-Arbaaz Khan Bonding: अरबाज खान ने बताया नहीं होती सलमान खान से उनकी ज्यादा बात, जानें क्या है कारण
Salman Khan- Arbaaz Khan Bonding: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान ने एक इंटरवयू में अपने और सलमान खान की बॉन्डिंग को लेकर खुलासा किया. एक्टर ने कहा हम दोनों के बीच ज्यादा बात नहीं होती है.
Salman Khan- Arbaaz Khan Bonding: आज सुबह से ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई से स्थित गैलैक्सी अपार्टमेंट मे हुई फायरिंग को लेकर लगातार लगभग हर मिनट पर इस मामले से जुड़ी अपडेट्स सामने आ रही हैं. जिन दो युवकों ने फायरिंग की उनके सीसीटीवी फुटेज से लेकर इस मामले पर गैंगस्टर लॉरेंस बिशनोई ग्रुप का बयान भी सामने चुका है. सलमान का पूरा परिवार उनके सपोर्ट में खड़ा हुआ है. भाई अरबाज भी इस घटना के बाद सलमान से मिलने पहुंचे हैं.
ऐसे में चलिए जानते हैं सलमान और अरबाज के रिश्तों के बारे में. एक इंटरव्यू में सलमान खान के भाई अरबाज खान ने उनके और भाईजान के बीच के रिश्ते के बारे में खुल कर बात की थी. अरबाज ने बताया था सलमान से उनकी ज्यादा बात नहीं होती है.
क्यों नहींं होती भाइयों में ज्यादा बात
दरअसल अरबाज खान ने सोहेल खान के बेटे अरहान खान के वॉडकास्ट शो 'दम बिरयानी' में अपने और सलमान खान के रिश्तों पर खुल कर बात की थी. एक्टर ने कहा- ' मैं और सलमान खान वैसे तो बहुत क्लोज हैं. इसके आगे उन्होंने कहा- 'हम एक-दूसरे से हर रोज तो बात नहीं करते हैं लेकिन जरूरत के वक्त हमेशा एक खंबे की तरह सहारा देने के खड़े रहते हैं'.
अरबाज खान ने कहा- हम सारे भाई जब अपने-अपने काम कर रहे होते हैं तब हम जरूर एक दूसरे से दूर हो सकते हैं. लेकिन जब भी हम तीनों भाईयों पर कोई पर्सनल या प्रोफेशनल मुसीबत आई है हम तीनों एक साथ खड़े हुए हैं'.
बता दें सलमान खान को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. कभी कॉल तो कभी मैसेज इसके अलावा उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. इन धमकियों के पीछे की वजह है सलमान से जुड़े हिरण मामले में लॉरेंस बिश्नोंई की उनसे नफरत .
View this post on Instagram
क्या था मामला
साल 1998 के दौरान सलमान खान अपनी फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान एक्टर पर उनके कोस्टार्स के साथ काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. बता दें सलमान खान को साल 2018 से धमकियां मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है. सबसे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान से हिरण केस पर माफी मांगने को कहा, लेकिन इस पर सलमान की तरफ से किसी भी तरह का रिएक्शन न मिलने पर उन्हें कई बार मेल और फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई.
इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई. फिर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद भी सलीम खान और सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां दोबारा मिलने लग गई थीं.