Arbaaz Khan On Shah Rukh Khan Hosting: बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान ने हाल ही में यूट्यूब पर अपना नया टॉक शो ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान’ लॉन्च किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने शो की होस्टिंग को लेकर बात की और कहा कि सलमान खान और अमिताभ बच्चन इसे अच्छे से संभाल सकते हैं लेकिन एक्टर ने शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 'छोटे पर्दे पर वे ‘नाइसनेस’ और ‘नेचुरलिज्म' नहीं ला सकते हैं.


सलमान-अमिताभ जैसी होस्टिंग नहीं कर सकते शाहरुख खान
फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने कहा कि उनका होस्टिंग स्टाइल नेचुरल है. उन्होंने आगे कहा, “कैसे सलमान खान ने दस का दम से बाउंस किया और अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति शानदार तरीके से होस्ट किया. यहां तक ​​कि इन टेलीविजन रियलिटी शो के बाद उनका फिल्मी करियर भी फिर से रिवाइव्ड हो गया. हालांकि शाहरुख खान ऐसा नहीं कर पाए.


 







अरबाज ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि शाहरुख खान छोटे पर्दे पर अच्छाई और स्वाभाविकता नहीं ला सके. लोगों ने उन्हें फेक पाया होगा. एट द एंड ऑफ द डे आप टेलीविजन के सामने फेक नहीं हो सकते या आपको अमिताभ बच्चन की तरह बहुत स्मार्ट बनना होगा. वह अपने दर्शकों को जानते हैं लेकिन शाहरुख खान ऐसा नहीं कर सके."


केबीसी के सीजन 3 को शाहरुख खान ने किया था होस्ट
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति छोटे पर्टे पर काफी पॉपुलर शो है. इस रियलिटी शो को काफी टाइम से बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं. बिग बी की होस्टिंग इस शो की जान है वे आम आदमी से पूरी तरह कनेक्ट हो जाते हैं. वहीं इसी शो के तीसरे सीजन को बी टाउन के किंग खान यानी शाहरुख खान ने होस्ट किया था. लेकिन ये सीजन ज्यादा पसंद नहीं किया गया था. तब से इस शो को बिग भी ही होस्ट करते आ रहे हैं.