एक्स बहू मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट पहुंचीं खान फैमिली, अरहान ने की दादी सलमा की मदद, अरबाज खान भी दिखे
Khan Family Spotted At Malaika Arora Restaurant: अरबाज खान से तलाक के बाद भी पूरी खान फैमिली मलाइका अरोड़ा के हर सुख-दुख में साथ दिखती है. हाल में खान परिवार को एक्ट्रेस के रेस्टोरेंट में देखा गया.
Khan Family Spotted At Malaika Arora Restaurant: अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद भी उनसे अपना नाता पूरी तरह नहीं तोड़ा है. अरबाज के साथ-साथ पूरी खान फैमिली मलाइका के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ नजर आती है. हाल ही में पूरी खान फैमिली को मलाइका के नए रेस्टोरेंट को जश्न मनाने पहुंचे थे जिसके वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा ने स्कार्लेट हाउस के नाम से नया रेस्टोरेंट शुरू किया है. ऐसे में एक्ट्रेस के खास दिन को सेलिब्रेट करने एक्स हसबैंड अरबाज खान अपनी पूरी फैमिली के साथ उनके रेस्टोरेंट पहुंचे थे. इस दौरान उनके बेटे अरहान खान, पिता सलीम खान, मां सलमा खान, भाई सोहेल खान, भतीजे निर्वाण खान के साथ-साथ हेलेन भी नजर आईं. हालांकि सलमान खान इस दौरान नदारद रहे.
View this post on Instagram
हाथ थामकर दादियों को सीढ़ियां चढ़ाते दिखे अरहान
मलाइका अरोड़ा को इस दौरान ब्लैक कलर के क्रॉप शर्ट और शॉर्ट पैंट में देखा गया. खुले बालों के साथ सिंपल लुक में वे काफी प्यारी दिख रही थीं.
View this post on Instagram
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक करके खान फैमिली के मेंबर मलाइका के रेस्टोरेंट में पहुंचते हैं. मलाइका के बेटे अरहान अपनी दादी सलमा खान और हेलेन का हाथ थामकर सीढ़ियों पर चढ़ने में उनकी मदद करते हैं. अरहान और हेलेन को एक साथ पोज देते भी देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
एक साथ रेस्टोरेंट से निकली खान फैमिली
सलीम खान और अरबाज खान टाइट सिक्योरिटी के साथ मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट पहुंचते हैं. एक वीडियो में पूरी खान फैमिली को एक साथ मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा जा सकता है. अरबाज, सलीम खान, सोहेल, सलमा समेत पूरी फैमिली एक साथ पैपराजी को पोज भी देती है.
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ महीना पहले ही मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा का अचानक निधन हो गया था. तब भी पूरा खान परिवार इस मुश्किल घड़ी में मलाइका के साथ नजर आया था.
ये भी पढ़ें: 12 साल तक विदेश में ब्रह्मचारी रहीं ममता कुलकर्णी, अब बॉलीवुड में करेंगी वापसी? कहा- 'मैं सन्यासी हूं'