'कहीं वो मुझसे दूर ना चली जाएं', अरबाज को हमेशा से ही सताता था मलाइका से दूर होने का डर
Malaika Arora-Arbaaz Khan Divorce: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अपनी शादी और तलाक को लेकर चर्चा में रहे. एक समय में दोनों बॉलीवुड के परफेक्ट कपल हुआ करते थे.
Malaika Arora-Arbaaz Khan Love Story: बॉलीवुड स्टार्स की शादियां और तलाक दोनों ही चर्चा में रहते हैं. आज हम ऐसे ही एक सेलेब्रिटी कपल के बारे में बात करने जा रहे हैं. इस स्टार कपल की शादी और तलाक दोनों ही चर्चा में रहे. जी हां, आपने सही पहचाना! हम बात कर रहे हैं अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की. एक समय में दोनों बी-टाउन के परफेक्ट कपल हुआ करते थे. दोनों ने साल 1998 में शादी की थी. शादी के बाद अरबाज और मलाइका अरहान खान के पेरेंट्स बने. हालांकि धीरे-धीरे दोनों में तनाव बढ़ता चला गया और शादी के 19 साल बाद कपल ने अलग होने का फैसला लिया.
मलाइका के बिना नहीं रह सकते थे अरबाज
हालांकि आज के इस पोस्ट में हम आपको अरबाज खान के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बता रहे हैं. यह इंटरव्यू अरबाज ने तब दिया था, जब वे मलाइका से अलग नहीं हुए थे. इस इंटरव्यू में अरबाज ने बताया था कि वे मलाइका के लिए क्या महसूस करते हैं. अरबाज ने कहा था कि वे दुनिया में सबसे ज्यादा मलाइका को चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि वे कभी नहीं चाहेंगे कि मलाइका उनसे दूर चली जाएं. अरबाज ने कहा था कि शुरुआत में ऐसा नहीं था, लेकिन बीतते वक्त के साथ उन्हें ये अहसास हुआ.
View this post on Instagram
हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. फैन्स को बड़ा झटका लगा, जब मलाइका और अरबाज ने एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया. आज दोनों भले ही अलग हो गए हों, लेकिन बेटे अरहान के लिए अक्सर साथ खड़े नजर आते हैं. मलाइका अरोड़ा इन दोनों जहां बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. वहीं अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी संग रिश्ते में हैं.
ये भी पढ़ें:
Satish Kaushik Death: 'जलता भी था, झगड़ा भी किया लेकिन...' सतीश कौशिक को याद करके छलके अनुपम खेर के आंसू, शेयर किया Video