Arbaaz Khan Reaction On Firing Incident: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बीते दो दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों एक्टर के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो अज्ञात बाइकसवार लोगों ने फायरिंग की थी. जिसके बाद से मुंबई पुलिस द्वारा सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.


एक्टर के घर पर हुए इस हमले के बाद से दो तरह के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. एक तरफ फैंस को उनकी चिंता हो रही है और दूसरी तरफ कुछ लोग इसे एक्टर की तरफ से किया गया पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. अब इस पर सलमान खान के भाई अरबाज खान का रिएक्शन सामने आया है. 


अरबाज खान ने शेयर किया पोस्ट


अरबाज खान ने कुछ ही समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा - पिछले दिनों गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुआ हमला सलमान खान और उनकी फैमिली के लिए काफी डिस्टर्बिंग है. इस हमले के बाद से हमारी पूरी फैमिली थम गई है. ऐसे में कुछ लोग हैं जो हमारे करीबी होने का दावा करते हुए मीडिया को लूज कमेंट्स दे रहे हैं कि ये हमारी फैमिली का एक पब्लिसिटी स्टंट है.


इसी के साथ उन्होंने कहा है कि इस हमले से हमारे परिवार पर कोई असर नहीं हुआ है. एक्टर ने कहा लोगों के ऐसे कमेंट्स को सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है. एक्टर ने आगे कहा- हमें मुंबई पुलिस पर पूरा विश्वास है कि वो हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे. इसी के साथ एक्टर ने फैंस को और अपने करीबियों को सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा है.


अरबाज खान के पोस्ट में लिखी लाइनें को पढ़ कर ऐसा लग रहा है कि ये उनका केआरके को करारा जवाब है. क्योंकि केआरके ने सलमान खान फैमिली पर पब्लिसिटी वाला तंज कसा था.  इस हमले को लेकर सलमान खान और अरबाज खान के पिता सलीम खान का भी रिएक्शन सामने आया है - जूम चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि - मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं. उन्हें बस पब्लिसिटी चाहिए थी. इसमे कुछ चिंता करने की बात नहीं है.






 


ये है केआके का ट्वीट


बता दें गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद ही सोशल मीडया पर हमेशा अपने आपत्ति जनक बयानों को लेकर सुर्खियों मे रहने वाले एक्टर केआरके ने सलमान खान को लेकर कुछ ट्वीट किए थे. जिनमें लिखा था- ये सब ड्रामा है सल्लू का. सल्लू ही सबसे बड़ा गैंग्सटर है इंडिया का और सारे गैंग्स्टर उसके लिए ही काम करते हैं.  






केआरके ने ट्वीट में सवाल करते हुए लिखा - आखिर क्यों गोली सुबह के 5 बजे चलाई गई थी. जब उस वक्त सभी सो रहे थे. अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा था कि ये सब अरेंजमेंट था पब्लिसिटी और सिंपैथी के लिए, क्योंकि उसको पता है कि मैं सबको बताने वाला था कि उसने सुशांत के साथ क्या किया. इसके अलावा केआरके ने एक और पोस्ट किया था इसमें उन्होंने कहा था कि - सलीम खान एक सच्चे आदमी है. और वो सच बोल रहे हैं कि ये फायरिंग एक पब्लिसिटी स्टंट है.


ये भी पढ़ें: BMCM Box Office Day 5: पर्दे पर नहीं चला 'बड़े मियां छोटे मियां' का जादू, 50 करोड़ भी जुटा पाना मुश्किल, जानें मंडे कलेक्शन