ब्रेकअप की खबरों के बीच गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी संग स्पॉट हुए अरबाज खान, IPL मैच देखने पहुंचा कपल
Arbaaz Khan-Giorgia Andriani: मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर अरबाज खान हाल ही में आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ स्पॉट हुए हैं.
![ब्रेकअप की खबरों के बीच गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी संग स्पॉट हुए अरबाज खान, IPL मैच देखने पहुंचा कपल Arbaaz Khan spotted with Girlfriend Giorgia Andriani during gt vs pbks ipl 2023 match see pics ब्रेकअप की खबरों के बीच गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी संग स्पॉट हुए अरबाज खान, IPL मैच देखने पहुंचा कपल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/84d6b7bc9cd7a4ca985c5ada47e50b431681663078976453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023 Arbaaz Khan-Giorgia Andriani: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. पिछले काफी समय से अरबाज खान का नाम प्रोफेशनल लाइफ की बजाय पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहा है. मौजूदा समय में ये खबरें भी आई हैं कि एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) के साथ अरबाज की अनबन हो गई है. लेकिन इस बीच जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज खान एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई हैं. जिसने इस कपल की ब्रेकअप की अफवाहों को हवा में उड़ा दिया है.
आईपीएल देखने पहुंचे अरबाज-जॉर्जिया एंड्रियानी
बॉलीवुड की सुपरस्टार प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. प्रीति के ये फोटो आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टायटंस के बीच खेले के क्रिकेट मैच के दौरान की हैं. प्रीति जिंटा की इन तस्वीरों में आपको अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी नजर आएंगे, जो आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की जर्सी पहने हुए हैं. काफी समय बाद जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज खान पब्लिकली स्पॉट हुए हैं.
हाल ही में अफवाहों का भी बाजार गर्म हो गया था कि अरबाज और जॉर्जिया का शायद ब्रेकअप हो गया है. लेकिन प्रीति जिंटा की ओर से शेयर की गईं, इन तस्वीरों ने अरबाज और जॉर्जिया के रिश्ते को लेकर जो भी अफवाहें थीं, सबका खंडन कर दिया है.
View this post on Instagram
अरबाज का सहारा बनीं जॉर्जिया एंड्रियानी
एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान (Arbaaz Khan) की जिंदगी में असली रंग जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने घोला है. इटली की रहने वालीं जॉर्जिया एंड्रियानी अरबाज खान को लंबे समय से डेट कर रही हैं. हर कोई इस कपल की जोड़ी को काफी पसंद करता है. कहा जाता है कि मलाइका से अलग होने के बाद जॉर्जिया एंड्रियानी ने भी अरबाज को संभाला है और उनका बखूबी साथ दिया है.
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को याद आई CM योगी संग अपनी पहली मुलाकात, कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)