Malaika Arora-Arbaaz Khan Divorce: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) अब साथ नहीं हैं. साल 2017 में मलाइका और अरबाज़ का तलाक हो चुका है. बावजूद इसके इन दोनों स्टार्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई खबरें सामने आती रहती हैं. आज हम आपको मलाइका और अरबाज़ से जुड़ा एक ऐसा ही एक वाकया सुनाने जा रहे हैं. हालांकि, इससे पहले यह जान लीजिए कि मलाइका और अरबाज़ की शादी साल 1998 में हुई थी. इस शादी से इनके घर एक बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का जन्म हुआ था. अरहान आज 19 साल के हैं और फिलहाल आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश गए हुए हैं. आपको बता दें कि अरबाज़, मलाइका शादी के 19 साल एक-सरे से अलग हुए थे. 




बहरहाल, अब आते हैं उस वाकये पर जो असल में एक इंटरव्यू से जुड़ा हुआ है. इस इंटरव्यू में अरबाज़ खान ने खुलकर मलाइका और अपने रिश्तों की बात की थी. इस इंटरव्यू में अरबाज़ ने बताया था कि उन्होंने कभी भी मलाइका अरोड़ा पर कोई बंदिश नहीं लगाई थी. अरबाज़ के अनुसार, उन्होंने मलाइका पर कभी कोई बंदिश नहीं लगाई थी, साथ ही उनके करियर में हर संभव मदद भी की थी. इंटरव्यू के दौरान अरबाज़ ने यह भी कहा था कि वे बेहद कम उम्र में ही यह बात समझ गए थे कि किसी की पसंद-नापसंद पर रोक-टोक नहीं लगानी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से सामने वाला और वही काम करने लगता है.




 
अरबाज़ ने कहा था कि, 'मैं जिस क्षण मलाइका को किसी बात के लिए टोकूंगा तो वे भी आगे चलकर मुझे किसी ना किसी बात पर वैसे ही टोकेंगी. जैसे यदि मैं उनसे कहूं कि उन्हें किसी ख़ास व्यक्ति से दोस्ती नहीं करना चाहिए तो वो भी मेरे से यही बात कह सकती हैं और फिर यह साइकिल चलती जाएगी और बात बढ़ जाएगी'.


Arjun Malaika Vacation Photos: मलाइका संग वैकेशन पर अर्जुन कपूर ने दिखाया सुबह उठते ही Bedroom का ये नजारा, तो मलाइका ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर


पूल में रिलैक्स कर रहीं Malaika Arora को Arjun Kapoor ने इस अंदाज में किया परेशान, आज से पहले नहीं दिखा दोनों का ऐसा रोमांटिक अंदाज