जब Dabangg का बजट बढ़कर हो गया था 49 करोड़, Arbaaz Khan चले गए थे घाटे में, हिट होने के बाद मिली थी Salman Khan को फीस
साल 2010 में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग' (Dabangg) रिलीज़ हुई थी जिसे उनके भाई अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) ने ही प्रड्यूस किया था.
![जब Dabangg का बजट बढ़कर हो गया था 49 करोड़, Arbaaz Khan चले गए थे घाटे में, हिट होने के बाद मिली थी Salman Khan को फीस Arbaaz Khan Was In Loss When Dabangg Budget Hiked To 49 Crores Paid Salman Khan After The Movie Was A Success जब Dabangg का बजट बढ़कर हो गया था 49 करोड़, Arbaaz Khan चले गए थे घाटे में, हिट होने के बाद मिली थी Salman Khan को फीस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/c68e4e001a6115a37a45619c34a605cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arbaaz Khan Was In Loss When Dabangg Budget Hiked To 49 Crores: सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में एक छोटे से रोल के साथ की थी. लेकिन आज वो हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा नाम हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? फिल्म 'दबंग' (Dabangg) को बनाने में अरबाज खान (Arbaaz Khan) घाटे में चले थे, इसलिए उन्होंने रिलीज के बाद ही सलमान खान (Salman Khan) को उनकी फीस दी थी.
View this post on Instagram
जैसा कि सभी जानते हैं, 'दबंग' एक एक्शन-कॉमेडी थी जो साल 2010 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई और दर्शकों में इसके गाने और डायलॉग खूब पॉपुलर हुए. इसी फिल्म के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म की अगली फ्रैंचाइज़ी साल 2012 में और तीसरा पार्ट साल 2019 में रिलीज़ हुआ. लेकिन जब इस फिल्म की शुरुआत हुई तब अरबाज खान ने दबंग के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट बनाया था. हालांकि, फिल्म का बजट 19 करोड़ ओवर हो गया. उसी के कारण, सलमान खान को भी उनके काम के लिए फीस फिल्म हिट होने के बाद दी गई थी.
View this post on Instagram
अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का ज़िक्र करते हुए कहा था, 'एक फिल्म जब काम करती है, तो यह कई स्तरों पर काम करती है. बहुत से लोगों के योगदान भले ही वे बहुत छोटे होते हैं मायने रखते हैं. आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि 'दबंग' का म्यूज़िक बहुत अच्छा था, इसमें बेहतरीन एक्शन था. फिल्म में लेखकों और निर्देशकों ने बहुत अच्छा काम किया है'. अरबाज़ ने आगे कहा, 'फिल्म ने मुझे एक निर्माता के रूप में स्थापित किया. लेकिन जब हमने फिल्म रिलीज की तो ऐसा नहीं था. हम दोनों ने फिल्म बनाते समय कोई पैसा नहीं कमाया. फिल्म की सफलता के बाद हमने पैसा कमाया. तभी मैं सलमान को उनकी फीस दे पाया था'.
यह भी पढ़ेंः
खूब परांठे खाकर भी Bharti Singh ने घटाया अपना 15 किलो वजन, क्या आप जानते हैं ये आसान तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)