Arbaaz Khan Was In Loss When Dabangg Budget Hiked To 49 Crores: सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में एक छोटे से रोल के साथ की थी. लेकिन आज वो हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा नाम हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? फिल्म 'दबंग'  (Dabangg) को बनाने में अरबाज खान (Arbaaz Khan) घाटे में चले थे, इसलिए उन्होंने रिलीज के बाद ही सलमान खान (Salman Khan) को उनकी फीस दी थी. 






जैसा कि सभी जानते हैं, 'दबंग' एक एक्शन-कॉमेडी थी जो साल 2010 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई और दर्शकों में इसके गाने और डायलॉग खूब पॉपुलर हुए. इसी फिल्म के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म की अगली फ्रैंचाइज़ी साल 2012 में और तीसरा पार्ट साल 2019 में रिलीज़ हुआ. लेकिन जब इस फिल्म की शुरुआत हुई तब अरबाज खान ने दबंग के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट बनाया था. हालांकि, फिल्म का बजट 19 करोड़ ओवर हो गया. उसी के कारण, सलमान खान को भी उनके काम के लिए फीस फिल्म हिट होने के बाद दी गई थी.






अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का ज़िक्र करते हुए कहा था, 'एक फिल्म जब काम करती है, तो यह कई स्तरों पर काम करती है. बहुत से लोगों के योगदान भले ही वे बहुत छोटे होते हैं मायने रखते हैं. आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि 'दबंग' का म्यूज़िक बहुत अच्छा था, इसमें बेहतरीन एक्शन था. फिल्म में लेखकों और निर्देशकों ने बहुत अच्छा काम किया है'. अरबाज़ ने आगे कहा, 'फिल्म ने मुझे एक निर्माता के रूप में स्थापित किया. लेकिन जब हमने फिल्म रिलीज की तो ऐसा नहीं था. हम दोनों ने फिल्म बनाते समय कोई पैसा नहीं कमाया. फिल्म की सफलता के बाद हमने पैसा कमाया. तभी मैं सलमान को उनकी फीस दे पाया था'.


यह भी पढ़ेंः


Kangana Upcoming Film: एक्टर-डायरेक्टर की गद्दी संभाल चुकीं Kangana Ranaut अब बनीं प्रोड्यूसर, देखिए तस्वीर


खूब परांठे खाकर भी Bharti Singh ने घटाया अपना 15 किलो वजन, क्या आप जानते हैं ये आसान तरीका