Arbaaz-Sshura Coffee Date: अरबाज खान और शूरा खान शादी के बाद खूब चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस न्यूली वेड कपल की तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं. इसी बीच कपल से जुड़ी एक नई तस्वीर सामने आई है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है.


नई दुल्हन शूरा ने पति अरबाज से पूछा ये मुश्किल सवाल
दरअसल, हाल ही में अरबाज अपनी बेगम को कॉफी डेट पर ले गए थे, जिसकी एक तस्वीर शूरा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. कॉफी मग की फोटो शेयर करते हुए शूरा ने  अपने पति से एक सवाल भी पूछ डाला है. दरअसल, शूरा ने अरबाज से पूछा कि 'मैं, चाय या कॉफी? इसके जवाब में अरबाज ने बड़े रोमांटिक अंदाज में अपनी बीवी का नाम लिया. वहीं शूरा की इस कॉफी के ऊपर A लिखा हुआ नजर आ रहा है. 



'कॉफी, टी और मी ?' नई दुल्हन शूरा ने पति अरबाज से पूछा ये मुश्किल सवाल, एक्टर ने दिया रोमांटिक जवाब


बहन के घर की थी शादी
बता दें कि अरबाज ने अपनी बहन अर्पिता खान के घर पर शूरा खान संग इंटिमेट वेडिंग की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. वहीं इस इंटिमेट वेडिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी. रवीना टंडन, ऋतेश-जेनेलिया, फराह खान, संजय कपूर, रिद्धिमा पंडित, लूलिआ वंतूर जैसे कई सितारे नजर आए थे. 


दोनों की लव स्टोरी
वहीं अरबाज और शूरा की लव स्टोरी का बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म को अरबाज खान प्रोड्यूस कर हे थे और यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा. सेट पर ही कपल की दोस्ती हुई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. शूरा खान सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. वे रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं. इसके अलावा उन्होंने टीना दत्ता के लिए भी काम किया है. बता दें कि उम्र में अरबाज खान शूरा से 15 साल बड़े हैं.



वहीं हाल ही में इस न्यूली वेड कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शूरा खान और अरबाज खान एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: सुभाष घई के सामने एक डायलॉग भी नहीं बोल पाए थे जैकी श्रॉफ, एक्टिंग करने से भी कर दिया था इनकार- फिर ऐसे हुआ था डेब्यू