Arbaaz Khan-Sshura Khan First Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और शूरा खान अपनी शादी की पहले सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर अरबाज खान ने भी बीवी शूरा खान पर खूब प्यार लुटाते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें पहली वेडिंग एनिवर्सरी विश की. साथ ही पत्नी के लिए स्पेशल नोट भी लिखा.


अरबाज खान ने खास अंदाज में पत्नी शूरा को विश की पहली वेडिंग एनिवर्सरी
बता दें कि अरबाज खान ने शादी की पहली सालगिरह के मौके पर सोशल मीडिया पर पत्नी शूरा को दिल छू लेने वाली पोस्ट के साथ विश किया है. उन्होंने बीवी शूरा संग अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में कपल ब्लैक आउटफिटम में क्लासी लग रहे हैं और एक दूसरे में खोए हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर कपल की शादी की पोटो हैं. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अरबाद खान ने अपनी पत्नी शूरा के लिए दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है.


उन्होंने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी, आप हमारे जीवन में जो खुशी, आनंद और हंसी लेकर आए हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. सिर्फ एक साल की डेटिंग और फिर शादी का एक साल और ऐसा लगता है कि मैं आपको हमेशा से जानता हूं. आपके बिना कंडीशन प्यार, सपोर्ट और केयर के लिए थैंक्यू."


 






अरबाज खान ने 24 दिसंबर 2023 को की थी शूरा संग शादी
बता दें कि अभिनेता और निर्माता अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 को मेकअप आर्टिस्ट खान से शादी की थी. यह जोड़ी शादी से पहले एक साल से ज्यादा समय से डेटिंग कर रही थी लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को दुनिया से छिपा कर रखा था. अरबाज के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके लेटेस्ट प्रोडक्शन में पटना शुक्ला और बंदा सिंह चौधरी शामिल हैं.


 


ये भी पढें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 20: 'पुष्पा 2’ की कमाई में तीसरे मंगलवार फिर आई तेजी, अब ये रिकॉर्ड बनाने वाली है ये फिल्म