Arbaaz Khan Ganpati Darshan: इन दिनों देशभर में गणेशोत्सव की धूम है. गली-गली और चौराहों पर लोगों ने बप्पा की मूर्ति की स्थापना की है. वहीं बॉलीवुड में भी गणेशोत्सव की धूम हमेशा की तरह ही देखने को मिल रही है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्यौहार को धूमधाम के साथ मना रहे हैं.
शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक ने बप्पा का वेलकम किया. कई सेलेब्स बप्पा को विदाई भी दे चुके हैं. वहीं कई सेलेब्स अपने किसी करीबी या किसी खास के बुलाने पर गणपति दर्शन के लिए भी पहुंचते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान भी गणपति दर्शन के लिए पहुंचे थे.
सलमान की एक्स संगीता बिजलानी संग दिखें अरबाज
अरबाज खान रमेश गोवानी और निदर्शना गोवानी द्वारा मुंबई में बैठाए गए गणपति जी के दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दैरान अरबाज खान के साथ 80 और 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी भी नजर आईं. अरबाज खान जहां सफेद रंग के कुर्ता पायजामा में देखने को मिले. तो वहीं संगीता बिजलानी ऑरेंज कलर के सूट में नजर आईं.
सलमान से रह चुका है संगीता बिजलानी का अफेयर
बता दें कि अरबाज खान संग नजर आ रही संगीता बिजलानी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वे 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में एक्टिव रही हैं. संगीता 64 साल की हो चुकी हैं. हालांकि फिर भी वे अपनी खूबसूरती और फिटनेस से आज की हसीनाओं को भी मात देती हैं. एक दौर में उनका नाम सलमान खान संग काफी जुड़ा था. दोनों रिलेशनशिप में थे.
होने वाली थी सलमान-संगीता की शादी
सलमान खान और संगीता का रिश्ता काफी आगे बढ़ चुका था. दोनों काफी सीरियस रिश्ते में थे. सलमान और संगीता एक दूसरे से शादी करने के लिए भी तैयार थे. शादी की तैयारियां भी शुरु हो गई थी और कार्ड्स तक छप चुके थे. हालांकि इसके बावजूद किसी कारणवश दोनों की शादी नहीं हो पाई. लेकिन आज भी सलमान और संगीता एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. बता दें कि बाद में संगीता ने भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी रचाई थी. लेकिन 14 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.