Aryan Khan Drugs Case: ड्रग केस में आर्यन खान के साथ गिरफ्तार Arbaaz Merchantt के पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- Whatsapp चैट में ड्रग्स से जुड़ी कोई बात नहीं
ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट के पिता असलम मर्चेंट ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने बेटे को निर्दोष बताया है
ड्र्ग्स केस में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और अरबाज मर्चेट ( Arbaaz Merchantt) 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में हैं. इस बीच अरबाज के पिता असलम मर्चेंट (Aslam Merchant) ने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी हैं. टाइम्स नाउ से बात करते हुए असलम ने कहा कि उनके बेटे और आर्यन पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं और वे बेकसूर हैं.
आपको बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने शनिवार को एक क्रूज से हिरासत में लिया था. जिसके बाद सोमवार को उनकी कोर्ट में पेशी हुई. एनसीबी ने इस केस की जांच के लिए आर्यन, अरबाज और मुनमुन धमेचा की कस्टडी को 11 अक्टूबर तक बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 7 अक्टूबर तक ही बढ़ाया.
अरबाज मर्चेंट के पिता ने बेटे का बताया निर्दोष
असलम मर्चेट ने उनके बेटे पर लगे सभी आरोपों का निराधार बताया और कहा कि "ये सभी आरोप निराधार हैं. इसकी जांच की जा रही है इसलिए अभी से कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगा. एनसीबी काफी सहयोग कर रही है और उनके बच्चों के साथ अच्छे पेश आ रही है. एक वकील होने के नाते मुझे कानून पर पूरा भरोसा है. सच्चाई की जीत होगी और वो इस केस से बेदाग और निर्दोष निकलेंगे."
व्हाट्स एप चैट में ड्रग्स की बात नहीं
जब उनसे पूछा गया कि अरबाज के पास से ड्रग्स मिली हैं, तो इस पर असलम ने कहा कि "जो कुछ भी मिला, वो जहाज के अंदर मिला है वो तो जहाज के अंदर एंट्री भी नहीं कर पाए थे. वो गेस्ट के तौर पर गए थे."
एनसीबी ने कोर्ट में दावा किया था कि आर्यन और उनके सहआरोपियों की व्हाट्सएप चैट से कुछ लीड्स मिले हैं. इस पर असलम ने कहा कि इस "उनकी व्हाट्सएप चैट में ड्र्ग्स को लेकर कोई बात नहीं है. वो तो वहां जाने के लिए तैयार भी नहीं थे, आखिरी वक्त में ही उन्होंने वहां जाने का फैसला लिया. उसने सुबह मेरे साथ नाश्ता किया और रात का डिनर भी मेरे साथ ही करने वाला था."
आपको बता दें कि सोमवार को कोर्ट की कार्रवाई के दौरान एनसीबी के वकील और आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली थी. मानशिंदे ने भी दावा किया है कि उनके मुवक्किल के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुई हैं.
ये भी पढ़ें-