अपने दौर में श्रीदेवी की 'दुश्मन' रहीं जया प्रदा ने उनकी मौत पर तोड़ी चुप्पी
जया प्रदा को जब अचानक से श्रीदेवी के देहांत की ख़बर मिली तब उन्हें गहरा सदमा लगा. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जया प्रदा ने कहा, "हमारे बीच बेहद गहरे संबंध थे. श्रीदेवी का ये सपना था कि वो अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी को बड़े पर्दे पर देखें."
नई दिल्ली: अपने दौर में श्रीदेवी की सबसे बड़ी दुश्मन रहीं जया प्रदा को जब अचानक से श्रीदेवी के देहांत की ख़बर मिली तब उन्हें गहरा सदमा लगा. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जया प्रदा ने कहा, "हमारे बीच बेहद गहरे संबंध थे. श्रीदेवी का ये सपना था कि वो अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी को बड़े पर्दे पर देखें." जाह्नवी की डेब्यू फिल्म धनक की शूटिंग जारी है. इसी की शूटिंग की वजह से ही जाह्नवी उस शादी में नहीं जा पाईं जिसमें शामिल होने गईं श्रीदेवी अब नहीं रहीं.
श्रीदेवी पर बात करते हुए जयाप्रदा ने आगे कहा, "वो एक महान इंसान थीं, एक उम्दा डांसर भी थीं, एक शानदार अदाकारा और इन सबसे ऊपर वो एक महान मां थीं. उन्हें उनकी अदाकारी की वजह से हमेशा एक सपानों की रानी के तौर पर याद किया जाएगा." एक-दूसरे संग बिताए पलों को याद करते हुए उन्होंने कहा, "हमने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें औलाद, आखिरी रास्ता, तोहफा जैसी फिल्में शामिल हैं. हम सेट पर अक्सर एक-दूसरे की तारीफ किया करते थे."
उन्होंने श्रीदेवी के आचरण की तारीफ करते हुए कहा, "वो उतनी खुली हुई नहीं थीं, लेकिन वो बहुत अनुशासित रहने के लिए जानी जाती थीं." जया ने कहा कि दोनों के मां बनने के बाद दोनों के बीच दोस्ती और गहरी हो गई. इसी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "जब मेरे बेटे सिद्धार्थ की शादी हो रही थी तब मैं उन्हें खुद न्यौता देने गई थी. श्रीदेवी अपने पूरे परिवार के साथ आई थीं."
श्रीदेवी की मौत पर गहरा दुख जताते हुए जया प्रदा ने कहा, "मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि सदा चेहरे पर मुस्कान रखने वाली श्रीदेवी इतनी जल्दी हमें छोड़ जाएंगी."
लंबे समय तक चला श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच कोल्ड वॉर
अपने दौर की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की जया प्रदा से कोल्ड वॉर की ख़बरें भी खूब सूर्खियों में रहीं थीं. तब ऐसा कहा गया कि जया प्रदा और श्रीदेवी दोनों ही बॉलीवुड में कामयाबी का परचम लहरा रही है और नंबर वन की रेस की वजह से दोनों के बीच एक कोल्ड वॉर शुरू हो गई. इन दोनों ने तोहफा और मकसद जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया लेकिन कहते हैं दोनों ने सेट पर एक बार भी एक दूसरे से बात नहीं की थी.
मकसद की शूटिंग के दौरान फिल्म के हीरो राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने दोनों को एक ही मेकअप रूप में बंद कर दिया था और जब एक घंटे बाद इनका दरवाजा खोला गया तो दोनों अलग-अलग कोनों पर एक दूसरे से मुंह फेरकर बैठी हुई थी. हालांकि अपनी ये कड़वाहट भुलाकर 2015 में दोनों नेता अमर सिंह की पार्टी में एक साथ नजर आई थीं.
जानें- कब, कहां और कैसे हुई श्रीदेवी की मौत
बीते शनिवार को देर रात करीब 11 बजे बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया. श्रीदेवी उस वक्त दुबई के एक होटल में थीं. श्रीदेवी एक फैमिली फंक्शन अटेंड करने दुबई गई हुई थीं. ये समारोह अटेंड करने श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई गई थीं.
इस शादी समारोह से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं उनसे ये पता चलता है कि अभिनेत्री ने परिवार और दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय किया. वो बिल्कुल हेल्दी थीं और उन्हें कोई परेशानी नहीं थी. श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर फैंस सहित पूरा बॉलीवुड सदमे में है.
महज़ 54 साल की उम्र में हुए उनके निधन को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. पहले ये कहा गया है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन आपको बता दें कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें-
श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही अनिल कपूर के घर पहुंचे दोस्त और रिश्तेदार
UAE के अखबार खलीज टाइम्स का दावा, ‘बाथटब में बेसुध गिरी पड़ी हुई थीं श्रीदेवी’
मरने से पहले श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये इच्छा, आखिरी ख्वाहिश पूरी करने में लगा परिवार
डांस के चक्कर में एक्टर बन गई थी श्रीदेवी, ये हैं उनके बेस्ट डांस Songs
अर्जुन और जाह्न्वी के बीच ये कैसा संयोग, पहली फिल्म आने से पहले हुआ मां का निधन