Archana Puran Singh Birthday: ठहाके लगाने के 10 लाख रुपये लेती हैं अर्चना, पंडित को पैसे देकर निकलवाया था शादी का मुहूर्त
Archana Puran Singh: उनके ठहाके इतने धमाकेदार होते हैं कि किसी को भी खिलखिलाने के लिए मजबूर कर देते हैं. बात हो रही है अर्चना पूरन सिंह की, जिनका आज बर्थडे है.
![Archana Puran Singh Birthday: ठहाके लगाने के 10 लाख रुपये लेती हैं अर्चना, पंडित को पैसे देकर निकलवाया था शादी का मुहूर्त Archana Puran Singh Birthday Special The Kapil Sharma Show Judge career serials films love life husband parmeet sethi unknown facts Archana Puran Singh Birthday: ठहाके लगाने के 10 लाख रुपये लेती हैं अर्चना, पंडित को पैसे देकर निकलवाया था शादी का मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/e9e1935f6b631145d56ff3a303cce9cc1695697658061656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Archana Puran Singh Unknown Facts: 26 सितंबर 1962 के दिन देहरादून में जन्मी अर्चना पूरन सिंह छोटे और बड़े दोनों ही पर्दों पर अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. वह बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और कॉमेडी शो में जज की कुर्सी की कमान भी संभालती हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कॉमेडी शो के एक एपिसोड में ठहाके लगाने के लिए अर्चना लाखों रुपये चार्ज करती हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अर्चना पूरन सिंह की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसा रहा अर्चना का करियर
अर्चना पूरन सिंह के करियर की बात करें तो वह 100 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इनमें अग्निपथ, सौदागर, शोला और शबनम, आशिक आवारा, राजा हिंदुस्तानी, कुछ कुछ होता है और बाज आदि फिल्में शामिल हैं.
इस कॉमेडी शो में लगाती हैं लाखों के ठहाके
गौर करने वाली बात यह है कि अर्चना पूरन सिंह ने अब फिल्मों से दूरी बना ली है और ज्यादातर वह कपिल शर्मा के शो में जोरदार ठहाके लगाते नजर आती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लिए अर्चना पूरन सिंह की फीस करीब 10 लाख रुपये होती है.
टीवी की दुनिया में भी मचा चुकी धमाल
बड़े पर्दे के साथ-साथ अर्चना पूरन सिंह छोटे पर्दे पर भी जमकर धमाल मचा चुकी हैं. साल 1993 के दौरान उन्होंने सीरियल वाह क्या सीन है से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद वह श्रीमान श्रीमति, जाने भी दो पारो, नहले पे दहला आदि सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा अर्चना ने कई शो भी होस्ट किए हैं, जिनमें झलक दिखला जा और कहो न यार है आदि शो शामिल हैं.
जब शादी के लिए पंडित को दिए पैसे
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अर्चना पूरन सिंह ने अपनी जिंदगी में दो शादी की हैं. उनकी पहली शादी ज्यादा अच्छी नहीं रही, जिसके चलते कुछ ही समय में उनका तलाक हो गया. इसके बाद उनकी मुलाकात परमीत सेठी से हुई. कुछ साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के बाद अर्चना और परमीत ने शादी करने का फैसला ले लिया. कपिल शर्मा शो में अर्चना ने बताया कि उन्होंने रात 11 बजे शादी करने का फैसला लिया और सीधे पंडित के पास पहुंच गए. पंडित जी जब मुहूर्त आदि का हवाला देने लगे तो उन्हें पैसे देकर अगले दिन सुबह 11 बजे शादी कर ली गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)