Archana Puran Singh B'day: बेटों ने दिया अपनी मां अर्चना पूरन सिंह को खास सरप्राइज, केक के जगह लाई ये चीज, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
Archana Puran Singh B'day: अर्चना पूरन सिंह आज अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं. वहीं इस खास मौके पर उनके दोनों बेटों ने दिया अपनी मां को खास सरप्राइज,.
![Archana Puran Singh B'day: बेटों ने दिया अपनी मां अर्चना पूरन सिंह को खास सरप्राइज, केक के जगह लाई ये चीज, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी Archana Puran Singh Birthday suprise by her sons Aryamann and Ayushmaan see video Archana Puran Singh B'day: बेटों ने दिया अपनी मां अर्चना पूरन सिंह को खास सरप्राइज, केक के जगह लाई ये चीज, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/1475c13045e98cf8ddb5e62457d98fbb1695732694606851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Archana Puran Singh B'day: टीवी की लाफिंग क्वीन अर्चना पूरन सिंह आज अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं. पिछले लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन करती आ रहीं अर्चना ने अपने लंबे करियर कई फिल्में और टीवी शोज में काम किया है. वहीं उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके बेटे आयुष्मान और आर्यमन ने अपनी मां को एक खास सरप्राइज दिया है.
बेटों ने किया सरप्राइज प्लॉन
दरअसल, अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्चना के दोनों बेटे अपनी मां के लिए आधी रात को सरप्राइज प्लान करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो मे आप साफ देख सकते हैं कि दोनों बच्चे बर्थडे केक सजाते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस पैन केक को उन्होंने अपना हाथों से बनाया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने बताया कि वह यह एक पैन केक है जिसे उनके बेटों ने तैयार किया है. वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि इस वीडियो का दूसरा पार्ट भी वह जल्द शेयर करने वाली हैं.
View this post on Instagram
अर्चना का वर्कफ्रंट
वहीं अर्चना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अब फिल्मों से दूरी बना ली है और ज्यादातर वह कपिल शर्मा के शो में जोरदार ठहाके लगाते नजर आती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लिए अर्चना पूरन सिंह की फीस करीब 10 लाख रुपये होती है. बड़े पर्दे के साथ-साथ उन्होंनं छोटे पर्दे पर भी खूब धमाल मचाया है. अर्चना पूरन सिंह ने साल 1993 में सीरियल 'वाह क्या सीन है' टीवी पर अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'श्रीमान श्रीमति', 'जाने भी दो पारो', 'नहले पे दहला जैसे कई बेतरीन शोज में भी काम किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)