Shahid Kapoor And Nora Fatehi Coming Together For A Film: बॉलीवुड के दो सबसे बेहतरीन डांसर्स अब एक साथ एक स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर गर्म हो रही अटकलों के बाजार के बीच अब एक बड़ी खबर पर मुहर लग गई है. खबर यह है कि, जल्द ही शहीद कपूर (Shahid Kapoor) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) किसी प्रोजेक्ट (Bollywood Film) में एक साथ नजर आने वाले हैं. जब से इन दोनों के साथ आने की चर्चा तेज हुई है, इस फ्रेश जोड़ी को लेकर उनके फैंस में भी बड़ी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
बीते दिनों, IIFA अवार्ड्स में दोनों ने एक साथ स्टेज पर परफॉर्म किया था. दोनों के एक साथ परफॉर्म करने के बाद इस बात की चर्चा और तेज हो गई थी कि दोनों स्टार्स किसी बड़े प्रोजेक्ट में एक साथ नजर आने वाले हैं. बता दें कि इन दोनों स्टार्स ने इस परफॉर्मेंस के बाद इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो भी किया था.
सोशल मीडिया पर हो रहीं इन चर्चाओं के बीच फैंस भी लगातार इस जोड़ी को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. जब दोनों ने एक साथ परफॉर्म किया था तब से ही फैंस का यह मानना था कि दोनों को किसी फिल्म में एक साथ काम करना चाहिए.
बता दें कि शाहीद कपूर आखिरी बार फिल्म 'जर्सी' में नजर आए थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद शाहिद कपूर ने कहा था कि कोरोना के बाद बहुत कुछ बदला है ऐसे में हम सबको दर्शकों को समझने की जरूरत है.
ये भी पढ़े-