Arijit Singh apologized to Fans: सुपरस्टार चाहे सिंगर हो या एक्टर लेकिन उन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ तो होती ही है. अब भीड़ में सबकुछ सही रखने के लिए कभी कभी सिक्योरिटी को लोगों के साथ बदसलूकी भी करनी पड़ती है जिसके कई मामले आपने सुने और देखे होंगे. ऐसा ही कुछ अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में भी सुनने को मिला. इन दिनों जब अरिजीत यूके में कॉन्सर्ट कर रहे हैं तो एक हैरान करने वाली खबर आई.
बताया गया कि अरिजीत सिंह के UK कॉन्सर्ट में उनकी एक फीमेल फैन से सिक्योरिटी ने बदसलूकी कर दी. इसके बाद उस लड़की से अरिजीत सिंह ने माफी भी मांग ली है. चलिए आपको ये पूरा मामला क्या है इसके बारे में बताते हैं.
अरिजीत सिंह ने फीमेल फैन से माफी मांगी
अरिजीत सिंह ने यूके कॉन्सर्ट के दौरान एक फीमेल फैन से सिक्योरिटी गार्ड की बदसलूकी पर माफी मांगी है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक फैन स्टेज पर परफॉर्म कर रहे अरिजीत से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ती है लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स उस लड़की को गर्दन से पकड़कर पीछे धकेल देते हैं.
इस मामले को सुनने के बाद जब अरिजीत सिंह ने वीडियो देखा तो फैन से तुरंत माफी मांगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरिजीत सिंह ने कहा, 'मैं आपसे माफी मांगता हूं मैम...काश में आपको प्रोटेक्ट करने के लिए वहां मौजूद होता लेकिन ऐसा हो नहीं पाया...प्लीज आप बैठ जाइए..'
अरिजीत को अपनी एक फैन के लिए स्टैंड लेते हुए देख फैंस काफी खुश हो गए और अरिजित सिंह के रिएक्शन ने फैंस का दिल जीत लिया. अरिजित सिंह ने अपने विनम्र स्वभाव का परिचय इससे पहले भी कई बार दिया है. और इस बार फिर उन्होंने अपने फैंस को काफी इंप्रेस कर दिया है.