Arijit Singh Beats Taylor Swift On Spotify: बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर अरिजीत सिंह ने एक खास मामले में दुनियाभर के म्यूजीशियन को पछाड़ दिया है. अरिजीत सिंह अब म्यूजिक एप स्पॉटीफाई पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले म्यूजीशियन बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने हॉलीवुड तक को पटखनी दे दी है.
अपने बेहतरीन गानों और सुरीली आवाज से अरिजीत सिंह ने दुनियाभर के फैंस को अपना दीवाना बनाया है. उनकी फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी बड़ी संख्या में है. अब अरिजीत सिंह ने स्पॉटीफाई पर दुनिया की दिग्गज म्यूजिक हस्तियों को पछाड़कर सभी को हैरान कर दिया है.
टेलर स्विफ्ट से आगे निकले अरिजीत सिंह
स्पॉटीफाई डिजिटल म्यूज़िक, पॉडकास्ट और वीडियो सर्विस एप है. इसका इस्तेमाल कई मशहूर हस्तियां करती है. बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दे चुके अरिजीत सिंह ने स्पॉटीफाई पर हॉलीवुड सेलेब्स तक को धूल चटा दी है. पहले स्पॉटीफाई पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले म्यूजिशियंस में हॉलीवुड की फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट पहले नंबर पर थीं. हालांकि अरिजीत सिंह उनसे आगे निकल चुके हैं. स्पॉटीफाई पर अरिजीत के 118.69 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि टेलर के 117.18 मिलियन फॉलोअर्स है.
एड शिरीन से भी आगे निकले अरिजीत
अरिजीत सिंह ने फेमस ब्रिटिश सिंगर एड शिरीन को भी पछाड़ दिया है. स्पॉटीफाई पर एड के 115.01 मिलियन फॉलोअर्स. वे इस एप पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले तीसरे म्यूजीशियन हैं. वहीं एरियाना ग्रांडे 98 मिलियन फॉलोअर्स के साथ चौथे और बिली इलिश 96 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पांचवे स्थान पर है.
स्पॉटीफाई पर 100 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले इंडियन म्यूजीशियन बने थे अरिजीत
अरिजीत सिंह इससे पहले भी स्पॉटीफाई पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं. गौरतलब है कि अरिजीत सिंह स्पॉटीफाई पर 100 मिलियन फॉलोअर्स हासिल करने वाले पहले इंडियन म्यूजीशियन भी बने थे. उन्होंने अगस्त 2023 में ये मुकाम हासिल किया था. जबकि अब एक साल बाद अगस्त 2024 में वे दुनिया में स्पॉटीफाई पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले म्यूजीशियन बन चुके हैं.
सितंबर में यूके में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे अरिजीत
अरिजीत सिंह सितंबर 2024 में यूके का दौरा करेंगे. इस दौरान वे लंदन, बर्मिंघम, रोटरडन और मैनचेस्टर में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे. पहले उनका यूके टूर अगस्त 2024 में होना था लेकिन उन्होंने निजी कारणों से इसे पोस्टपोन कर दिया था.
यह भी पढ़ें: पहनने को नहीं थे अच्छे कपड़े, चॉल में बीता बचपन, आज हैं इंडस्ट्री के टॉप फिल्ममेकर