Arijit Singh Birthday: 'बेख्याली' से 'खैरियत' तक, आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं अरिजीत सिंह के ये टॉप 10 गानें
Arijit Singh Songs: हिंदी सिनेमा के सुरों के सरताज अरिजीत सिंह 25 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बर्थडे के इस खास मौके पर आपको उनके बेहतरीन गानों से रुबरु कराते हैं.
Arijit Singh Birthday: सुरीली और सूफियाना आवाज के सरताज अरिजीत सिंह का हर कोई कायल है. अरिजीत का गाना सुनने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. अरिजीत के लिए कहा जाता है कि वह बेहद डाउन टू अर्थ हैं. आए दिन अपने हिट गानों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले अरिजीत सिंह सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. 25 अप्रैल को सुरीली आवाज के बादशाह अपना जन्मदिन मनाएंगे. तो चलिए इस खास मौके पर आपको उनके कुछ बेहतरीन गानों के बारे में बताते हैं.
चन्ना मेरेया
ऐ दिल है मुश्किल का चन्ना मेरेया रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया. यह एक दुखभरा लव ट्रैक है. यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी.
बेख्याली
यह गाना कबीर सिंह फिल्म का है, जिसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी हैं. अरिजीत सिंह की आवाज में इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है.
अगर तुम साथ हो
तमाशा फिल्म का यह गाना दिल के टूटे लोगों के लिए परफेक्ट है. इस गाने के साथ फैंस ने जुड़ाव महसूस किया था, जिसके बाद यह उनके फैंस की लिस्ट में शामिल है. यूट्यूब पर इस गाने को 68 मिलियन लोग देख चुके हैं.
तुम ही हो
आशिकी 2 का यह गाना भी अरिजीत के चाहने वालों की लिस्ट में शामिल है. इस गाने के बाद ही अरिजीत ने आसमान की ऊंचाईयों को छुआ था. यह लवर्स का फेवरेट सॉन्ग है.
कबीरा
अरिजीत सिंह सैड सॉन्ग्स के लिए भी जाने जाते हैं. कबीरा गाना उन्हीं में से एक है. ये जवानी है दीवानी है फिल्म का गाना भी रणबीर कपूर पर फिल्माया गया है.
चाहूं मैं या ना
आशिकी 2 के इस गाने में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर हैं. यह भी एक लव सॉन्ग है.
खैरियत पूछो
सुशांत सिंह राजपूत की साल 2019 में आई फिल्म छिछोरे के इस गाने को आज भी पसंद किया जाता है. इस फिल्म में सुशांत के अलावा श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में थीं.
तुझे कितना चाहने लगे हम
यह गाना भी कबीर सिंह फिल्म का है. अरिजीत की सुरीली आवाज में लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया है.
आज से तेरी गलियां
पैडमैन फिल्म के इस गाने को आज भी शादियों में खूब सुना जा सकता है. 2018 में आई इस फिल्म के गाने को राधिका आप्टे और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है.
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के इस गाने को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Varun Dhawan Birthday: वरुण धवन ने पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, फैंस को खिलाया केक