Viral Video: सिंपल कपड़े, पैर में चप्पल पहनें स्कूटी से राशन लेने गए अरिजीत सिंह, वीडियो में सिंगर को पहचान पाना है मुश्किल
Arijit Singh: अरिजीत सिंह का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सिंगर अपने गृहनगर में स्कूटी से राशन लेने जाते नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.

Arijit Singh: अरिजीत सिंह को कौन नहीं जानता. प्लेबैक सिंगर अरिजीत की आवाज उनके फैंस के दिल में बसती है. अरिजीत का लगभग हर गाना सुपरहिट ही होता है. ऐसे में आप सोच सकते हैं जहां हर सेलिब्रिटी इस मुकाम पर पहुंचकर जमीन से थोड़ा दूर हो ही जाता है, लेकिन अरिजीत काफी जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं. अरिजीत की आवाज के साथ उनके विनम्र स्वभाव की भी खासी तारीफें होती हैं. हाल ही में बंगाल के मुर्शिदाबाद से अरिजीत का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अरिजीत को देख उनके फैंस सिंगर की सिम्पलसिटी देख काफी खुश हैं.
राशन लेने स्कूटर से निकले अरिजीत सिंह
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है, अरिजीत सिंह के हाथ में एक झोला नजर आ रहा है. वो किराने का सामान खरीदने जाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में सिंगर अपने मोहल्ले वालों से भी बात करते दिखाई दे रहे हैं. बेहद साधारण से कपड़ों में अरिजीत अपने बैग को स्कूटी में रखते हैं और मोहल्ले के लोगों से बात करने के बाद स्कूटी से ही निकल जाते हैं.
अरिजीत के डाउन टू अर्थ नेचर को देख फैंस हुए फिदा
अरिजीत के इस साधारण स्वभाव को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इंडस्ट्री के हाईएस्ट सिंगर्स में से एक अरिजीत को इस लुक में देखना उनके फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे अरिजीत सिंह.' एक अन्य ने लिखा, 'सफलता की वो ऊंचाई जो इन्होंने हासिल की और फिर भी जमीन से जुड़े हुए हैं..नहीं तो कुछ सेलिब्रिटी चश्में लगा के निचे देखते ही नहीं 4 या 5 हिट सॉन्ग के बाद.', एक यूजर ने लिखा, 'सिम्पलिसिटी लेवल.'
बता दें अरिजीत सिंह का जन्म मुर्शिदाबाद के जियागंज में एक पंजाबी सिख पिता कक्कड़ सिंह और एक बंगाली हिंदू मां अदिति सिंह के घर हुआ था. उन्होंने 2005 में रियलिटी शो फेम गुरुकुल और कई अन्य शो में भाग लिया है. हालांकि, 2013 में फिल्म आशिकी 2 में 'तुम ही हो' और 'चाहूं मैं या ना' जैसे गाने रिलीज होने के बाद उन्हें पहचान मिली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

