'ये मेरा मंदिर है', फैन ने स्टेज पर रखा खाना तो अरिजीत सिंह ने हटाया, नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें वीडियो
Arijit Singh Removes Food On Stage: एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अरिजीत सिंह ने फैन द्वारा स्टेज पर रखे गए खाने को अपने हाथों से हटाया और स्टेज को अपना मंदिर बताया.
Arijit Singh Removes Food On Stage: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह अपने गानों और सुरीली आवाज के साथ ही अपने फैंस का दिल अपने स्वभाव से भी जीतते रहते हैं. अरिजीत सिंह अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं हाल ही में एक कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह एक फैन को समझाइश देते हुए नजर आए.
अरिजीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. इसमें वे लाइव परफॉर्म कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच वे स्टेज पर रखे खाने को अपने हाथों से हटाते हैं. इसके बाद वे जो कहते हैं उसे आपको एक बार जरुर सुनना चाहिए. अरिजीत के इस वीडियो को नेटिजन्स मिला-जुला रिस्पॉन्स दे रहे हैं.
अरिजीत बोले- 'ये स्टेज मेरा मंदिर है'
🥹🥹
— Arijitsinghupdates2.0 (@Arijitnews) September 17, 2024
Arijit Singh - I am sorry, The stage is my temple you can't put food here 🥺 #ArijitSingh pic.twitter.com/4GLJBmeet9
अरिजीत सिंह का ये वीडियो हाल ही में सामने आया है. इसमें वे स्टेज पर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. सामने भारी तादाद में फैंस भी मौजूद हैं. इस दौरान सिंगर स्टेज के कोने पर रखे फूड आइटम को उठाते हैं और स्टेज के नीचे मौजूद एक अन्य शख्स को दे देते हैं.
वायरल वीडयो में आप देख सकते हैं कि अरिजीत सिंह स्टेज पर 'ए दिल है मुश्किल' गाना गा रहे होते हैं. तब ही एक फैन स्टेज पर फूफ आइटम रख देता है. अरिजीत उसे तुरंत उठाते हैं और किसी को दे देते हैं. इसके बाद वे स्टेज पर नीचे झुकते हुए कहते है कि, 'मुझे माफ करें, ये (स्टेज) मेरा मंदिर है. आप यहां खाना नहीं रख सकते.'
नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट
अरिजीत के वीडियो पर लोग मिला-जुला रिस्पॉन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, 'भाई के लिए सम्मान.' एक ने लिखा कि, प्यार...प्यार...प्यार.' एक ने लिखा कि, 'फिर उन्होंने मंदिर में जूते क्यों पहन रखे हैं?'. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, 'उनकी सादगी'.
यूके में कॉन्सर्ट कर रहे हैं अरिजीत
इन दिनों अरिजीत सिंह यूके के दौरे पर हैं. उन्होंने हाल ही में लंदन में परफॉर्म किया. इस दौरान उनके साथ स्टेज पर सिंगर एड शिरीन भी नजर आए. दोनों ने साथ में एड का गाना 'परफेक्ट' भी गाया.
यह भी पढ़ें: 10 महीने में बदल गई इस एक्ट्रेस की किस्मत, पहले एक फिल्म के लिए वसूलती थी लाखों अब करोड़ो में ले रही फीस