Corona Virus: 'कबीर सिंह' के इस एक्टर ने फैंस को दी खास सलाह, सिनेमाहॉल की जगह घर पर करें ये काम
एक्टर अर्जन बाजवा ने भी अपने फैंस को खास सलाह दी है. दिल्ली और मुंबई में बंद हुए सिनेमाघरों पर बात करते हुए अर्जन ने कहा कि सेहत सबसे पहले है, बाकी सभी चीजों को बाद में किया जा सकता है लेकिन सेहत से कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं हो सकता.
कोरोना वायरस को लेकर सभी कलाकार फैंस को सुरक्षित रहने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. एक्टर अर्जन बाजवा ने भी अपने फैंस को खास सलाह दी है. दिल्ली और मुंबई में बंद हुए सिनेमाघरों पर बात करते हुए अर्जन ने कहा कि सेहत सबसे पहले है, बाकी सभी चीजों को बाद में किया जा सकता है लेकिन सेहत से कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं हो सकता.
अर्जन ने मुंबई और दिल्ली में बंद हुए सिनेमाहॉल को लेकर कहा, ''मैं सरकार के इस फैसले का स्वागत करता हूं. फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा सकता है, स्कूल बाद में जा सकते हैं, कॉलेज भी बाद में जा सकते हैं लेकिन सेहत को दोबारा नहीं पाया जा सकता है. वो कहते हैं न कि जान है तो जहान है. इस समय सभी के लिए इलाज से बेहतर बचाव है. अगर सरकार अपने नागरिकों के लिए इस तरह के फैसले ले रही है तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए.''
साथ ही अर्जन ने अपने फैंस को एक खास सलाह भी दी है. उन्होंने कहा कि क्योंकि अब मॉल्स और सिनेमाघरों में जाना सुरक्षित नहीं है. साथ ही कई जगह पर इन्हें बंद भी कर दिया गया है तो ऐसे में लोगों को बाहर जाकर मनोरंजन ढूंढने की जगह घर पर रही रहना चाहिए. अर्जन ने कहा, ''मैं तो सभी से यही कहना चाहूंगा कि सिनेमाघरों में जाने की बजाय घर में ही फिल्में और वेब सीरीज को देखना चाहिए.''