सलमान खान की 'राधे' में नजर आएंगे अर्जुन कानूनगो, बताया कैसे मिला रोल
बॉलीवुड में अपने संगीत से पहचान बना चुके अर्जुन कानूनगो फिल्म 'राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई, में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ सलमान खान मुख्य किरदार में होंगे. अर्जुन कानूनगो ने खुलासा किया है कि कैसे उन्हें सलमान ने अपनी फिल्म में लॉन्च किया.
अर्जुन कानूनगो बॉलीवुड में अपने संगीत से पहचान बना चुके हैं. उन्होंने अपने संगीत से दर्शकों के साथ साथ निर्देशकों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है. अर्जुन कानूनगो अब बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिखाई देंगे.
अर्जुन कानूनगो फिल्म 'राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई' से पर्दे पर कदम रखनो को पूरी तरह तैयार हैं. एक साक्षात्कार के दौरान बात करते हुए अर्जुन कानूनगो ने बताया कि कैसे सलमान खान ने उनके अंदर छुपे कलाकार को पहचाना, और फिल्म में काम करने का मौका दिया.
अर्जुन कानूनगो का कहना है कि दो साल पहले ही वह सलमान खान से मिले थे. जिस दौरान सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म 'रेस 3' के लिए एक गाना गाने का ऑफर किया था. फिल्म 'रेस 3' के इस गाने में साकिब सलीम और जैकलीन फर्नांडीज थे.
View this post on InstagramTalk, let’s have conversations in the dark ????: @yash_v_bhadauria
अर्जुन कानूनगो बताते हैं कि इस गाने को रिलीज नहीं किया गया था. वहीं 'बारिशें' का म्युजिक वीडियो जारी होने के बाद, उन्होंने इसे सलमान खान को दिखाया. जिस पर सलमान खान ने उनसे कहा कि वो स्क्रीन पर अच्छे लगते हैं. और चाहते हैं कि वह उनकी अगली फिल्म में काम करें.
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म 'राधे-योर मोस्टवांटेड भाई' का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. फिल्म के ईद के मौके पर रिलीज होने की संभावना है. फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे.
वहीं अर्जुन कानूनगो की बात करें तो उन्होंने 'खून चूस ले', बाकी बातें पीने बाद , सनम मेरे सनम जैसे बॉलीवुड गानों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाईं है.
खत्म हुई फिल्म 'कुली नं. 1' की शूटिंग, वरुण धवन ने कुछ ऐसे मनाया जश्न 'मुझसे शादी करोगे' में ये 10 कंटेस्टेंट्स करेंगे पारस और शहनाज का दिल जीतने की कोशिशView this post on Instagram