Arjun Kanungo Carla Dennis Wedding: सिंगिंग सेंसेशन अर्जुन कानूनगो अपनी लॉन्ग टाइम मंगेतर कार्ला डेनिस के साथ अगस्त में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि दोनों हिन्दू रीति रिवाजों से शादी करने वाले हैं. शादी में कार्ला अपने ब्राइडल आउटफिट के साथ अपनी सासू मां की जूलरी पहनेंगी.
अर्जुन कहते हैं, "कार्ला इंडियन वेडिंग्स को समझती हैं और वास्तव में उन्होंने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. उन्होंने वेन्यू फाइनल करने के साथ वेडिंग प्लानर भी हायर किया. उन्होंने शादी के लिए मेरे कपड़े भी खुद ही सेलेक्ट किए. भले ही उनका परिवार भारत से नहीं है, वे भी हमारे ट्रेडिशन्स को लेकर उत्साहित हैं और अपने इंडियन वेडिंग अटायर और तैयारियों को लेकर उत्साह से काम कर रही हैं."
अर्जुन और कार्ला ने अगले साल वाइट वेंडिग करने की भी योजना बनाई है. इसको लेकर अर्जुन ने कहा, "हम अप्रैल 2023 में यूके में इसकी मेजबानी करेंगे. यह कार्ला और उनके करीबीयों और खास लोगों के लिए है."
अर्जुन, कार्ला के साथ दो रीति रिवाजों के साथ शादी करने वाले हैं, लेकिन जहां तक बात अर्जुन की करें तो पहले वो शादी के विचार पर विश्वास ही नहीं करते थे. उनका कहना है, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी शादी करूंगा. कार्ला ने मेरी जिंदगी बदल दी. यही वजह है कि हम एक सफल रिश्ते में हैं और शादी कर रहे हैं. उन्होंने मुझे कभी शादी के लिए फोर्स नहीं किया. हालांकि मुझे पता था कि वह शादी करना चाहती हैं, लेकिन उन्होंने हार मान ली क्योंकि वह मेरे विचारों को जानती थीं. जब तक हम साथ थे और खुश थे, तब तक वह बिना शादी के भी ठीक थीं. यह देखकर कि कार्ला एडजस्ट करने के लिए तैयार थीं, मैंने सोचा कि अगर वह मेरे लिए समझौता करने को तैयार हैं, तो मैं इतना जिद्दी क्यों हो रहा था?"
बता दें, अगस्त में शादी के ठीक बाद दोनों अपने हनीमून के लिए रवाना हो जाएंगे. ऐसे में अपने हनीमून के लिए अर्जुन और कार्ला ने जो डेस्टिनेशन फाइनल की है, उससे दोनों इमोशनली कनेक्ट हैं. अर्जुन कहते हैं, “हम जापान जाने का प्लान बना रहे हैं. हमारे दिलों में इसकी खास जगह है. मुझे याद है कि तीन साल साथ रहने के बाद हमारे रिश्ते में दरार आ गई थी. मैं काम के लिए जापान जा रहा था और कार्ला को मेरे साथ आने के लिए कहा. वहां रहने के दौरान हमें फिर से एक-दूसरे से प्यार हो गया. अगर कार्ला जापान में मेरे साथ नहीं होती, तो शायद हम अलग हो जाते. यही कारण है कि हम अपने हनीमून के लिए वहां जाना चाहते हैं."
अर्जुन (Arjun Kanungo) और कार्ला (Carla Dennis) पिछले 7 सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब फाइनली दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है. उनकी शादी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई (Mumbai) में तीन दिन तक चलेगी. इसमें 9 अगस्त को मेहंदी सेरेमनी, 10 अगस्त को वेडिंग सेरेमनी और 11 अगस्त को रिसेप्शन शामिल है. ऐसे में अब सभी को दोनों की वेंडिंग पिक्चर्स का बेसब्री से इंतजार रहेगा.